Bihar News: अगर इस वेश-भूषा में शिक्षक हैं तो मत रहिएगा... टीचर को फटकार लाने वाले DM ने अब कही ये बात
Lakhisarai DM Sanjay Kumar Singh: जिलाधिकारी ने कहा कि जो व्यवस्था होनी चाहिए थी वो नहीं है. हेडमास्टर के कमरे में बिजली थी लेकिन किसी क्लासरूम में लाइट या पंखा नहीं था.
लखीसराय: बिहार के लखीसराय के डीएम संजय कुमार सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह (DM Sanjay Kumar Singh Lakhisarai) एक शिक्षक जिसने कुर्ता-पायजामा पहना है उसे वो फटकार लगा रहे हैं. यह वीडियो बीते गुरुवार का है जब जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह बालगुदर के एक सरकारी स्कूल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस मामले में जिलाधिकारी ने व्यवस्था पर सवाल किया है.
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि हम लोगों ने स्कूल का एक घंटा निरीक्षण किया. इस दौरान पाया कि स्कूल की जो व्यवस्था होनी चाहिए थी वो नहीं है. हेडमास्टर के द्वारा सही ढंग से काम नहीं किया गया था. हेडमास्टर के कमरे में बिजली दिखी लेकिन किसी क्लासरूम में लाइट या पंखा नहीं था. प्राथमिक विद्यालय था जहां बच्चियां पढ़ रही थीं.
यह भी पढ़ें - Khesari Lal Yadav: भोजपुर में खेसारी लाल यादव का गाना बजाने पर हुआ विवाद, 2 गांव में झड़प, पुलिस पर भी किया पथराव
स्कूल में बेंच तक नहीं है
डीएम ने कहा कि विकास फंड का पैसा कोरोना के कारण एक साल तक नहीं आया था लेकिन उसके पहले आया था लेकिन उस पैसे का सही ढंग से कहीं इस्तेमाल नहीं हुआ. इसको लेकर हमलोगों ने नाराजगी जताई. हेडमास्टर को भी कहा गया कि ये कैसी व्यवस्था है. स्कूल में बेंच नहीं है तो कम से कम दरी की व्यवस्था हो ताकि बैठकर आराम से पढ़ा जा सके.
'कुर्ता-पायजामा से आपत्ति नहीं'
हेडमास्टर के कुर्ता-पायजामा को लेकर डीएम ने कहा कि जब हमलोग निरीक्षण कर अंतिम समय में निकल रहे थे तो देखा कि हेडमास्टर का जो पोशाक था उसका बटन खुला था. उन्होंने गमछा रखा हुआ था. ऐसे में समझाया गया कि कहीं से भी ये पोशाक शिक्षक का नहीं है. शिक्षक समाज के लिए आदर्श होता है. जो बच्चे पढ़ते हैं वो अपना आदर्श मानते हैं. कुर्ता-पायजामा से कोई आपत्ति नहीं है. उस वक्त कई जनप्रतिनिधि भी थे. हमने यही समझाया कि शिक्षक को इस तरह से रहना चाहिए कि वो लोगों के बीच आदर्श साबित हों.
यह भी पढ़ें - 67th BPSC Paper Leak: पेपर लीक मामले में DSP रंजीत कुमार रजक गिरफ्तार, EOU को मिले कई अहम सबूत