बिहार में कुछ होगा! लालू यादव ने बुलाई बड़ी बैठक, RJD के सभी MP-MLA-MLC होंगे शामिल
Lalu Yadav Called Party Meeting: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बीते सोमवार (02 सितंबर) को ही पटना लौटे हैं. पटना लौटने के बाद वे राजनीतिक रूप से भी एक्टिव हो गए हैं.
Lalu Prasad Yadav RJD Meeting: सिंगापुर से लौटने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर से एक्टिव मोड में आ गए हैं. लालू प्रसाद यादव ने कल (04 सितंबर) पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. इस बैठक में सभी चारों एमपी के साथ-साथ सभी विधायक और सभी बिहार विधान परिषद के सदस्यों को भी बुलाया गया है.
पार्टी की बैठक में लिए जा सकते हैं महत्वपूर्ण फैसले
बैठक में तेजस्वी यादव की आभार यात्रा के साथ-साथ आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा होगी. इसके साथ ही महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जा सकते हैं. इस बैठक में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ-साथ तेजस्वी यादव और पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
स्वास्थ्य जांच के बाद कल ही पटना लौटे हैं लालू यादव
दरअसल आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बीते सोमवार (02 सितंबर) को ही पटना लौटे हैं. उनके साथ राबड़ी देवी और मीसा भारती भी स्वदेश लौटकर आई हैं. लालू यादव स्वास्थ्य जांच कराने के लिए सिंगापुर गए थे. दिसंबर 2022 में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. इसी सिलसिले में उन्हें रूटीन चेकअप के लिए सिंगापुर जाना पड़ता है. लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद स्वस्थ हैं और अब पटना लौटने के बाद वे राजनीतिक रूप से भी एक्टिव हो गए हैं.
10 सितंबर से यात्रा पर निकलने वाले हैं तेजस्वी यादव
बता दें कि तेजस्वी यादव 10 सितंबर से यात्रा पर निकलने वाले हैं. इसकी तैयारी हो रही है. 10 और 11 सितंबर को समस्तीपुर, 12-13 सितंबर को दरभंगा और 14 तारीख को मधुबनी में तेजस्वी यादव यात्रा करेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह आरजेडी की रणनीति का हिस्सा है. इस यात्रा के दौरान तय है कि पीएम और सीएम नीतीश कुमार दोनों तेजस्वी यादव के निशाने पर रहेंगे. देखना होगा कि लालू यादव भी बड़ी बैठक में क्या कुछ तय करने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- 'इन RSS-BJP वालों का कान पकड़...', जातीय जनगणना पर ये क्या कह गए लालू यादव?