पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) आज दिल्ली से पटना आने वाले हैं. मंगलवार को सीबीआई (CBI) की विशेष अदालत में पेश होना है. इसको देखते हुए वे एक दिन पहले दिल्ली से पटना आ जाएंगे. दो दिन पहले ही आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (Mrityunjay Tiwary) ने यह बताया था कि लालू यादव को 23 नवंबर को चारा घोटाला (Fodder Scam) के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होना है. लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में बांका उपकोषागार से फर्जी निकासी मामले में मुख्य आरोपी हैं. वहीं, खबर ये भी है कि उनके साथ उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री रहीं राबड़ी देवी (Rabri Devi) भी पटना आ रही हैं.  


पार्टी कार्यालय में हो रही है तैयारी


एक तरफ लालू यादव सीबीआई की विशेष अदालत (CBI Special Court) में पेश होने के लिए पटना आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर आरजेडी कार्यालय में पार्टी की ओर से लालटेन के उद्घाटन की तैयारी भी हो रही है. कार्यालय में लगाई जाने वाली छह टन की लालटेन को सुप्रीमो लालू प्रसाद का इंतजार है. माना जा रहा है कि लालू यादव पार्टी कार्यालय में लगी लालटेन का उद्घाटन करेंगे.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime: कटिहार में मायके वालों के साथ मिलकर पत्नी ने कर दी पति की हत्या, शौचालय की टंकी में छुपाया था शव 


विशेष लालटने की गजब खासियत


आपको बता दें कि इस स्पेशल लालटेन की तैयारी पार्टी कार्यालय में काफी दिनों से हो रही है. इसमें कई खासियत है. पार्टी कार्यालय में ही इसे असेंबल किया जा रहा है. इस लालटेन की हाईट छह फीट ऊंची है और पार्टी कार्यालय में दिन-रात जलेगी. वहीं, ईंधन के रूप में गैस का इस्तेमाल होगा. बुझने से पहले लालटेन में गैस अपने आप भर जाएगी. इसे राजस्थान से मंगाया गया है और आरजेडी कार्यालय में असेंबल किया गया है. विशेष अदालत में पेशी के बाद अगले दिन लालू यादव इसका उद्घाटन कर सकते हैं.



यह भी पढ़ें- Patna News: मां ने दो बच्चों को कुएं में फेंका, इसके बाद खुद भी कूदी, तीनों की मौत, CCTV में कैद हुआ घटना का वीडियो