Bihar Politics: 'हम उन्हें क्यों बुलाएंगे, वो खुद...', सिंगापुर जाने से पहले नीतीश कुमार पर ये क्या बोल गईं रोहिणी आचार्य?
Rohini Acharya: लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने नीतीश कुमार पर बड़ी बात कही है, रोहिणी ने कहा कि हम उनको नहीं बुलाएंगे, वह हमारे बड़े हैं और हम उनका आशीर्वाद लेना चाहते हैं.
![Bihar Politics: 'हम उन्हें क्यों बुलाएंगे, वो खुद...', सिंगापुर जाने से पहले नीतीश कुमार पर ये क्या बोल गईं रोहिणी आचार्य? Bihar News Lalu Prasad Yadav daughter Rohini Acharya on Nitish Kumar before leave for Singapore ANN Bihar Politics: 'हम उन्हें क्यों बुलाएंगे, वो खुद...', सिंगापुर जाने से पहले नीतीश कुमार पर ये क्या बोल गईं रोहिणी आचार्य?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/12/361935c2e6678ea31726f1a50dc36e0717181961978661008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohini Acharya On Nitish Kumar: लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य बुधवार (12 जून) को पटना से सिंगापुर के लिए रवाना हो गई हैं. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश चाचा हमारे बड़े हैं और हम उनसे आशीर्वाद लेते रहते हैं. चाचा अब हम लोग के पास कब आएंगे यह तो चाचा ही बताएंगे. वहीं नीतीश कुमार के चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाने पर उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत खराब होगी. उनको आराम करने दीजिए.
नीतीश कुमार पर क्या बोलीं रोहिणी आचार्य
दरअसल पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इंडिया ब्लॉक में वापस आने की संभावनाओं पर रोहिणी आचार्य से सवाल पूछे थे. सवाल के जवाब में आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने कहा कि हम उन्हें क्यों लाएंगे? वह हमारे बड़े हैं और हम उनका आशीर्वाद लेना चाहते हैं. हमें इंतजार करना चाहिए कि चाचा जी कब आएंगे और हमें आशीर्वाद देंगे.
VIDEO | "Why would we bring him? He is our elder and we want to take his blessings. Let's wait when Chacha Ji will come and bless us," says RJD leader Rohini Acharya in response to a media query on possibilities of Bihar CM Nitish Kumar returning to INDIA bloc. pic.twitter.com/fQN5Fz1BEI
— Press Trust of India (@PTI_News) June 12, 2024
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अब राजीव प्रताप रूडी से पूछिए कि गोली चला है, चलता रहेगा. इसका जवाब उन्हीं को देना पड़ेगा. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार गठन में बिहार को कुछ नहीं मिला. बिहार के मंत्रिमंडल को लेकर उन्होंने स्पष्ट कहा कि झुनझुना थमा दिया गया. राज्य की जनता से लोगों ने कितना वादे किए थे, सभी वादे झूठे थे. इसीलिए बिहार को मंत्रिमंडल में कोई भी बड़ा विभाग नहीं मिला.
रोहिणी आचार्य के लौटेने पर सम्राट चौधरी ने कसा तंज
रोहिणी आचार्य ने कहा कि 15 दिनों के बाद वो फिर सिंगापुर से पटना लौटेंगी. अपने बच्चों से मिलने जा रही हूं और लौटने के बाद फिर वो सारण की जनता के बीच रहेंगी और उन्हीं के बीच जाएंगी. उनके सिंगापुर लौटने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तंज भी कसा है. उनके जाने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि मुझे मालूम था वो वापस लौट जाएंगी. उन्हें लौटना ही था. मेरी बहन है मेरी सलाह होगी उनको सारण की जनता के बीच रहकर काम कर लेतीं तो अच्छा था.
ये भी पढ़ेंः 'सत्ता नहीं मिलने से बौखला गया है विपक्ष', जमा खान ने कहा- नीतीश कुमार के साथ पूरे पांच साल चलेगी सरकार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)