मुजफ्फरपुर: लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी को बड़ा झटका लगा है. कुढ़नी से आरजेडी विधायक अनिल सहनी (RJD Anil Sahani) की सदस्यता समाप्त कर दी गई है. राज्यसभा सांसद रहने के दौरान एलटीसी घोटाला (LTC Scam) मामले में उनकी सदस्यता को रद्द किया गया है. अनिल सहनी 2010 और 2018 में राज्यसभा सांसद बने थे. वर्तमान में आरजेडी कोटे से विधायक थे. इस संबंध में बिहार विधानसभा सचिवालय की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है.


2013 में सीबीआई ने दर्ज किया था केस


कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी विधायक पर राज्यसभा सांसद रहने के दौरान एलटीसी घोटाले का आरोप लगा था. इस आरोप पर सीबीआई जांच कर रही थी. अनिल सहनी जब राज्यसभा सांसद बने थे तो बिना यात्रा के लाखों रुपये का घोटाला हुआ था. एलटीसी घोटाला मामले में 31 अक्टूबर 2013 को सीबीआई ने केस दर्ज किया था. यह बात सामने आई थी कि बिना यात्रा किए तीन लाख 25 हजार की निकासी की गई है. सीबीआई ने जांच के बाद सारे आरोपों को सत्य पाया था.


अनिल सहनी के बारे में जानें?


अनिल सहनी उत्तर बिहार के कद्दावर निषाद समाज के नेता महेंद्र सहनी के बेटे हैं. वो खुद भी राज्यसभा सांसद थे. उनकी मृत्यु के बाद इन्हें राज्यसभा सांसद बनाया गया था. वर्तमान में अनिल सहनी ने आरजेडी का दामन थामा था. कुढ़नी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और बीजेपी से इस सीट को छीन लिया था.


अब इस सीट पर भी होगा उपचुनाव


बिहार विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट की ओर से दोषी करार दिए जाने के बाद जनप्रतिनिधित्व कानून की विभिन्न धाराओं के तहत यह कार्रवाई की गई है. बता दें कि अभी अनंत सिंह की सदस्यता रद्द किए जाने के बाद मोकामा में उपचुनाव हो रहा है. इसके अलावा गोपालगंज में भी उपचुनाव हो रहा है. अब इस सीट पर भी उपचुनाव होगा.


यह भी पढ़ें- Gabbu Singh Income Tax Raid: बिहार के चर्चित बिल्डर गब्बू सिंह के कई ठिकानों पर रेड, ललन सिंह के हैं करीबी