पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) फिर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. 21 सितंबर को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का चयन होने जा रहा है. आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल की नेशनल एग्जीक्यूटिव मीटिंग दिल्ली में 9 अक्टूबर को है और 10 अक्टूबर को खुला अधिवेशन होगा. इसके मद्देनजर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) खुद बुधवार को पार्टी कार्यालय पहुंचे और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पदाधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं. 


अधिवेशन की तैयारियों को लेकर दिए निर्देश


बुधवार को लालू प्रसाद यादव ने पदाधिकारियों के साथ दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर बैठक की जिसमें उन्होंने अधिवेशन की तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही उन्हें निर्देश भी दिया कि अधिवेशन में कोई भी कमी नहीं रहनी चाहिए. वहीं आरजेडी के महासचिव श्याम रजक ने कहा कि 9 अक्टूबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है और जंतर मंतर रोड में सम्मेलन केंद्र है. वहां पर पूरे देश के 24 राज्यों के प्रतिनिधि आएंगे. प्रदेश अध्यक्ष के लिए हालांकि कई दावेदार हैं. इनमें उदय नारायण चौधरी, भूदेव चौधरी, अब्दुल बारी सिद्दीकी और श्याम रजक के नाम शामिल हैं. 


यह भी पढ़ें:- Nitish Kumar: 'मिशन 2024' को लेकर नीतीश कुमार ने साफ किया रुख! कहा केंद्र में सरकार बनी तो करेंगे ये काम


'विरोधियों की कोई भी साजिश न हो कामयाब'


इसी के साथ बुधवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने बैठक में कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उनसे आम लोगों की सेवा और पार्टी संगठन को ताकत देने के लिए काम करने को कहा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महागठबंधन की सरकार है और यह बेहतर ढंग से चल रही है. इसी के साथ उन्होंने विरोधियों पर नकेल कसते हुए कहा कि इस बार विरोधियों की कोई भी साजिश कामयाब नहीं होने देनी है. लालू प्रसाद यादव 11 जून के बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे थे. जब वो पहुंचे तो पार्टी कार्यालय में भीड़ जुट गई. लालू दोपहर 3.45 बजे के बाद कार्यालय पहुंचे थे. बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, तेजस्वी यादव समेत वरीय नेता शामिल रहे.


यह भी पढ़ें:- Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में अपराधी बेखौफ, दुकान से लौट रहे सिल्क व्यवसायी की गोली मारकर हत्या