पटनाः अगर अवैध तरीके से पर्चा वाली जमीन पर आपने किसी तरह का निर्माण कराया है या कराने जा रहे हैं तो अलर्ट हो जाएं. ऐसा अब नहीं चलेगा. अगर करते भी हैं तो विभाग इस ओर सख्त कार्रवाई करने जा रहा है. गुरुवार को बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय (Ramsurat Rai) ने कहा कि जिन लोगों ने अवैध निर्माण कराया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. कब्जा करने के बाद चाहे कितनी भी बड़ी इमारत बनवा ली हो हम उस पर बुलडोजर चलवा देंगे.
सदन में रामसूरत राय ने कहा कि जमाबंदी के बाद भी पर्चा वाली जमीन पर अगर निर्माण कराया गया तो बुलडोजर चलेगा. प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में आए एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने यह बात कही है. दरअसल, सीपीआईएम (CPIM) के विधायक अजय कुमार ने खगड़िया से जुड़े एक मुद्दे को उठाया था.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Update: पटना समेत कई जिलों में शुष्क रहेगा मौसम, पछुआ से बढ़ेगा तापमान, खगड़िया में सबसे अधिक गर्मी
उन्होंने बताया था कि पर्चा वाली जमीन पर जबरन दबंगों ने स्थानीय पदाधिकारियों एवं पुलिस की मिलीभगत से पक्का मकान बना लिया जबकि दलित परिवार उस जमीन पर 30 वर्षों से रह रहे हैं. साल 2017 में ही अनुमंडल पदाधिकारी खगड़िया ने अपना जांच प्रतिवेदन दिया था.
सीएम नीतीश भी जाहिर कर चुके हैं चिंता
बता दें उत्तर प्रदेश की तरह योगी स्टाइल में अब बिहार में भी अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलेगा. इस बात का ऐलान भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने विधानसभा में किया है. बिहार के विभिन्न थानों में भूमि विवाद के कई मामले दर्ज हैं. सीएम नीतीश भी इसपर चिंता जाहिर कर चुके हैं. बुधवार को उन्होंने विधानसभा में कहा भी था कि भूमि विवाद के कारण ही हत्या की 60 फीसद घटनाएं होती थीं. सरकार ने इसको गंभीरता से लिया और भूमि सुधार के लिए नए कानून बनाए.
यह भी पढ़ें- Bhagalpur Bomb Blast: बिहार के भागलपुर में एक-एक कर कई धमाके, बम ब्लास्ट में 4 लोगों की मौत, 12 गंभीर रूप से जख्मी