Nalanda News: आरजेडी से एमएलसी का चुनाव लड़ने वाले नेता वीरन यादव को पुलिस ने रविवार (09 जून) की रात नालंदा में गिरफ्तार किया है. अवैध तरीके से बालू खनन और पुलिस पर किए गए हमले को लेकर यह कार्रवाई की गई है. पुलिस ने 51 लोगों को नामजद और आधा दर्जन अज्ञात पर मामला दर्ज किया है. बीते शुक्रवार (07 जून) की रात बिहार थाना पुलिस और खनन विभाग की टीम छापेमारी करने गई थी. इसी दौरान हमला हुआ था.


शुक्रवार की रात नकटपुरा एवं गोइठवा नदी से अवैध तरीके से बालू एवं मिट्टी खनन को रोकने के लिए नदी के रास्ते की घेराबंदी कर टीम छापेमारी करने गई थी. संख्या में पुलिस भी थी. पुलिस ने भाग रहे पांच धंधेबाजों को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया था. 11 ट्रैक्टर, एक जेसीबी और तीन बाइक को जब्त किया गया था. जैसे ही धंधेबाजों के सहयोगियों को छापेमारी की जानकारी हुई तो वे लोग मौके पर पहुंचे और फायरिंग करने लगे. पथराव कर दिया. पुलिस किसी तरह जान बचाकर भागी थी.


जिला परिषद सदस्य है वीरन यादव की मां


पुलिस ने गिरफ्तार किए गए धंधेबाजों से थाने में जब पूछताछ की तो कई लोगों का नाम सामने आया. इसके बाद पुलिस ने 51 लोगों को नामजद और आधा दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. गिरफ्तार वीरन यादव की मां गीता देवी जिला परिषद सदस्य है. वीरन यादव नकटपुरा गांव का रहने वाला है. आरजेडी से एमएलसी का चुनाव लड़ चुका है. वीरन यादव पर अवैध तरीके से बालू खनन एवं फायरिंग को लेकर मामला दर्ज है.


छह लोगों को भेजा जा चुका है जेल


इस मामले में बिहार थानाध्यक्ष रामाशंकर सिंह ने बताया कि पुलिस ने वीरन यादव को गिरफ्तार किया है. कई अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. अवैध तरीके से बालू के धंधे में शामिल छह लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है.


यह भी पढ़ें- Gopalganj News: जेल में बंद कुख्यात सद्दाम नट के भाई को गोपालगंज में मारी गोली, सामने आया हमलावर का नाम