Bihar News: छपरा में शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम पर हमला, गिरफ्तार अभियुक्त को भी छुड़ा ले गए लोग
घटना छपरा के इसुआपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक घर में देसी शराब बनाई जा रही है. सूचना सही पाए जाने के बाद पुलिस गांव में पहुंची थी.
![Bihar News: छपरा में शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम पर हमला, गिरफ्तार अभियुक्त को भी छुड़ा ले गए लोग Bihar News: Liquor mafia attacked on the police team in Chapra, they took away the arrested accused ann Bihar News: छपरा में शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम पर हमला, गिरफ्तार अभियुक्त को भी छुड़ा ले गए लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/10/acfef8f5135dbd4638dba06a4e6bd74a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
छपराः बिहार के छपरा में शनिवार की रात शराब माफिया (Liquor Mafia) के साथ जुड़े लोगों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. इस घटना में थानाध्यक्ष संजय राम गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सिर फटने के कारण खून भी निकल गया था. कई और पुलिसकर्मी भी घायल बताए जा रहे हैं. इस दौरान शराब माफिया गिरफ्तार अभियुक्त को भी छुड़ा ले गए. घटना छपरा के इसुआपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, शराब के अवैध कारोबार में लिप्त वारंटी को पुलिस गिरफ्तारी के लिए पहुंची थी. इस दौरान नट बस्ती में दो दर्जन से अधिक लोगों ने हमला कर दिया. इसमें महिलाएं भी शामिल थीं. गिरफ्तार किए गए वारंटी को छुड़ा लिया. इस मामले में घायल थानाध्यक्ष संजय राम ने एफआईआर कराई है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: मुजफ्फरपुर में BJP का विरोध, उप चुनाव से पहले हंगामा, जानें क्यों डॉ. संजय जायसवाल को भागना पड़ गया
सूचना मिलने के बाद पहुंची थी पुलिस
थानाध्यक्ष के अनुसार, समकालीन अभियान के तहत रात्रि गश्ती के दौरान पिपरहियां बाजार पर पुलिस को ऐसी सूचना मिली कि उसरी कला नट टोली में रजाती कुंवर और ममता देवी के द्वारा घर में देसी शराब बनाई जा रही है. सूचना के बाद पुलिस पहुंची थी. शराब कांड में अभियुक्त लाल बाबू नट अपने घर के छत पर सोया हुआ था.
पुलिस की गाड़ी को देखकर एक महिला अपने घर के आंगन में एक प्लास्टिक के गैलन फेंक कर घर के पीछे बसवारी की तरफ जंगल में भाग गई. इस दौरान महिला बल के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गई. फरार महिला की पहचान रजाती कुंवर के रूप में की गई है. वहीं ममता देवी भी पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)