Bihar News: झारखंड से लाई जा रही थी लाखों की अंग्रेजी शराब, अरवल में पुलिस ने किया जब्त, दो गिरफ्तार
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब झारखंड के हरिहरगंज से हाजीपुर ले जाई जा रही थी. शराब लदे ट्रक को जब्त कर सदर थाना लाया गया है. ट्रक से कुल 2521 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है.
![Bihar News: झारखंड से लाई जा रही थी लाखों की अंग्रेजी शराब, अरवल में पुलिस ने किया जब्त, दो गिरफ्तार Bihar News: Liquor worth lakhs was being brought from Jharkhand, police confiscated in Arwal, two arrested ann Bihar News: झारखंड से लाई जा रही थी लाखों की अंग्रेजी शराब, अरवल में पुलिस ने किया जब्त, दो गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/06/b8785f8e848a6f5fdd876f6ca5439335_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अरवल: बिहार के अरवल जिले में बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-139 पर उमेराबाद के समीप गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से करीब पैंतीस लाख की 284 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई. जानकारी अनुसार उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि औरंगाबाद की ओर से आ रहे एक ट्रक में भारी मात्रा में शराब लाई जा रही है. सटीक इनपुट के आलोक में उत्पाद अवर निरीक्षक अमरेश कुमार के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया और राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले ट्रकों की तलाशी ली जाने लगी.
इसी क्रम में एक ट्रक को रुकवा कर चालक से पूछताछ की गई तो चालक के हाव-भाव संदिग्ध नजर आए, जिसके बाद पुलिसकर्मियों द्वारा ट्रक की गहनता से तलाशी ली गई. तलाशी में ट्रक के अंदर शराब दिखाई दी, जिसके बाद ट्रक को जब्त कर चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस को लगातार मिली रही है सफलता
बता दें कि अरवल में पुलिस का शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार सफलता मिल रही है. हेडक्वॉर्टर और लोकल इनपुट से लगभग हर बार शराब की भारी खेप पकड़ी जा रही है. पुलिस झारखंड और हरियाणा से उत्तर बिहार आने वाले शराब माफियाओं की रीढ़ तोड़ने में लगी है और महज दो माह में करोड़ो रुपये की शराब बरामद करने में सफलता पाई है.
झारखंड से लाई जा रही थी शराब
उत्पाद अधीक्षक अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि शराब झारखंड के हरिहरगंज से हाजीपुर ले जाई जा रही थी. शराब लदे ट्रक को जब्त कर सदर थाना लाया गया है. उन्होंने बताया कि ट्रक से कुल 2521 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है. गिरफ्तार चालक अखिलेश कुमार वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र के मोना महिमा गांव का रहने वाला है. वहीं, खलासी गौतम कुमार वैशाली जिले के गाड़ौल थाना क्षेत्र के खटोलिया गांव का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि शराब बरामदगी करने वाले उत्पाद अवर निरीक्षक को पुरस्कृत किया जाएगा.
यह भी पढ़ें -
Bihar Crime: हाजीपुर में मछली पकड़ रहे युवक की पीट-पीटकर हत्या, पोखर मालिक ने ही मारकर पानी में फेंका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)