Bihar News: 'लिट्टी विथ मांझी' में पकेगी सियासत की खिचड़ी! CM नीतीश सहित महागठबंधन के बड़े नेता जुटेंगे
Jitan Ram Manjhi Litti Program: जीतन राम मांझी के 12 एम स्ट्रैंड रोड स्थित आवास पर यह कार्यक्रम रखा गया है. 'हम' के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ. दानिश रिजवान ने इसकी जानकारी दी.
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के 12 एम स्ट्रैंड रोड स्थित आवास पर शुक्रवार को 'लिट्टी विथ मांझी' कार्यक्रम में सियासत की खिचड़ी पकने वाली है. इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) तो शामिल होंगे ही, साथ ही महागठबंधन के भी नेताओं का जुटान होगा. इसलिए यह कार्यक्रम और खास हो गया है. कई दल के नेता जुटेंगे तो जाहिर सी बात है कि सियासत की बात होगी.
गुरुवार को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ. दानिश रिजवान ने इसकी जानकारी दी. मौके पर बिहार सरकार में अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन भी मौजूद रहेंगे. शुक्रवार की शाम पांच बजे से यह कार्यक्रम है. दानिश रिजवान ने बताया कि 'लिट्टी विथ मांझी' में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ महागठबंधन के कई नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
'नीतीश कुमार की विचारधारा को साथ लेकर चलेंगे'
दानिश रिजवान ने कहा कि वर्ष के समापन और नए वर्ष के आगमन के पूर्व यह कार्यक्रम जीतन राम मांझी के आवास पर आयोजित है. यह कार्यक्रम बिहार को नई ऊर्जा देगा. दानिश ने कहा कि हम पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित लिट्टी विथ मांझी कार्यक्रम में निश्चित तौर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं महागठबंधन के नेताओं का कार्यक्रम में शामिल होना और सबके साथ सबका विकास जो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना रहा है उस विचारधारा को हम साथ लेकर आगे चलेंगे.
दानिश ने बताया कि लिट्टी विथ मांझी कार्यक्रम के तहत पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर दल के साल भर के कार्यक्रमों एवं आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे. 30 दिसंबर को हम पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र शास्त्री के नेतृत्व में कार्यक्रम हो रहा है. इसकी तैयारी में समिति के सदस्य राजेश निराला, गीता पासवान, अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी, अनिल रजक, श्रवण कुमार आदि लगे हैं.
यह भी पढ़ें- Jet Helicopter Row: बिहार में जेट और हेलीकॉप्टर पर जारी विवाद के बीच बोले तेजस्वी, पूछा- BJP को आपत्ति क्यों?