कटिहार: चलती ट्रेन की गेट और खिड़की से चेन और फोन झपटने की खबर तो आपने बहुत देखी और सुनी होगी, लेकिन क्या आपने कभी रेल पुल पर चलती ट्रेन की गेट से फोन झपटते सुना है. अगर नहीं तो हम आपको बता रहे हैं कि यह बिलकुल सही है. ऐसा हुआ है बिहार के कटिहार रेल मंडल (Katihar-Barauni Rail Route) के बेगूसराय रेल थाना क्षेत्र के सिमरिया रेल पुल पर, जिसका लाइव वीडियो भी सामने आया है.


दरअसल, सिमरिया रेल पुल पर चलती ट्रेन के यात्री से झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लेने का यह वीडियो कटिहार नगर थाना क्षेत्र के राम पारा मोहल्ले के मोहम्मद समीर से जुड़ा हुआ है. समीर ने इस मामले की पुलिस से शिकायत भी की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 4 जून को समीर इंटरसिटी एक्सप्रेस से पटना से कटिहार लौट रहा था. इस दौरान जब ट्रैन बेगूसराय से आगे निकली और सिमरिया रेल पुल से गुजर रही थी. इस दौरान समीर ट्रेन की गेट पर बैठा था और मोबाइल हाथ में लेकर चला रहा था. तभी झपट्टा मार गिरोह के सदस्य ने उसका मोबाइल उड़ा लिया. समीर के पीछे मौजूद अन्य रेल यात्री ने इसका लाइव वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है.


ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के बेतिया में दिल्ली जैसी दरिंदगी! तीन दरिंदों ने बस में नाबालिग से किया गैंगरेप, ड्राइवर और खलासी गिरफ्तार


पहले भी ऐसे कई लोगों को किया गया गिरफ्तार


इस मामले में कटिहार रेल एसपी डॉ.संजय भारती ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से ये गिरोह इस पुल पर सक्रिय है. पहले भी ऐसे कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो यात्रियों का सामान चुराते थे. आगे रेल पुलिस ऐसे झपट्टा मार गिरोह पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह सक्रिय है, लेकिन यात्रियों को भी रेल यात्रा के दौरान अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए. बता दें कि अक्सर देखा जाता है कि रेलयात्री ट्रेन की गेट पर बैठकर या खड़ा होकर यात्रा करते है, जो खतरनाक है. इस गिरोह के सदस्य ऐसे ही लोगों को अपना निशाना बनाते हैं और फिर आसानी से निकल जाते हैं.


ये भी पढ़ें- Road Accident News: पटना गंगा एलिवेटेड पथ पर रफ्तार का कहर, बाइक सवार ने सामने से आ रही स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर