Bihar News Updates: बिहार में आज नहीं... इस दिन हो सकता है कैबिनेट विस्तार, जानिए NDA में सीटों के बंटवारे पर अपडेट
Bihar News: चिराग पासवान की पार्टी ने साफ कर दिया है कि हम हम लोगों की जो मांग थी 5 सीटों की वह पूरी हो गई है. हम लोग सभी पांच सीटों पर जीत दर्ज करेंगे.
LIVE
![Bihar News Updates: बिहार में आज नहीं... इस दिन हो सकता है कैबिनेट विस्तार, जानिए NDA में सीटों के बंटवारे पर अपडेट Bihar News Updates: बिहार में आज नहीं... इस दिन हो सकता है कैबिनेट विस्तार, जानिए NDA में सीटों के बंटवारे पर अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/14/c00a91cfd4b0ab7c16568e86b7dfa0341710380357245169_original.jpg)
Background
Bihar Politics: लोकसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी के बीच बिहार की राजनीति के लिए आज गुरुवार का दिन काफी खास माना जा रहा है. इसकी दो बड़ी वजह है. एनडीए सरकार की गठन के करीब डेढ़ महीने बाद आज मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. कैबिनेट में शामिल होने वाले नए मंत्रियों की लिस्ट राज्यपाल को भेजी जा चुकी है. वहीं एनडीए से नाराज चल रहे चिराग पासवान की नाराजगी भी दूर हो गई है. सूत्रों के अनुसार उन्हें मन मुताबिक सीटें मिल गई हैं. अब पशुपति पारस की ओर नजर है कि वह आगे क्या करेंगे?
ऐसे में राजनीतिक दृष्टिकोण से बिहार के लिए आज का दिन खास है. चिराग पासवान खुश हैं तो उनके चाचा पशुपति पारस के नाराज होने की खबर है. आज इन मुद्दों पर सियासी गलियारे में जमकर बयानबाजी होने के आसार हैं.
चिराग की पार्टी ने किया साफ, पूरी हुई मांग
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान ने बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. अब उनकी पार्टी का बड़ा बयान आया है. पार्टी के प्रवक्ता डॉ. विनीत सिंह ने साफ कर दिया है कि हम लोगों की जो पहले से मांग थी पांच सीटों की वह पूरी हो गई है. हम लोग सभी पांच सीटों पर जीत दर्ज करेंगे.
वहीं बराबर एनडीए का हिस्सा होने और हाजीपुर लोकसभा सीट पर दावा करने वाले पशुपति पारस को एक भी सीट नहीं दी गई है. जानकारी के अनुसार उन्हें राज्यसभा भेजे जाने का ऑफर मिला है.
मंत्रिमंडल के विस्तार पर टिकी नजरें
उधर खबर है कि रामविलास पासवान के भाई स्व. रामचंद्र पासवान के बेटे और सांसद प्रिंस राज को बिहार सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है. आज मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बहुत कुछ साफ हो सकता है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बिहार में लगातार राजनीति हो रही थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए के साथ सरकार बनाई थी. 28 जनवरी को नौवीं बार उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
नीतीश कुमार के साथ आठ मंत्रियों ने शपथ ली थी जिसमें बीजेपी से दो उपमुख्यमंत्री बनाए गए थे. सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा उपमुख्यमंत्री बने थे तो प्रेम कुमार को मंत्री बनाया गया था. जेडीयू से भी तीन मंत्री बने थे. विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र यादव और श्रवण कुमार को मंत्री बनाया गया था. वहीं हम पार्टी के संतोष सुमन और निर्दलीय से सुमित सिंह को मंत्री बनाया गया था.
Cabinet Expansion: जीतन राम मांझी से मिलने पहुंचे सम्राट चौधरी
बिहार कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा है कि जीतन राम मांझी नाराज चल रहे हैं. एक और मंत्री पद की मांग कर चुके हैं. इस बीच गुरुवार की दोपहर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी उनसे मुलाकात करने पहुंचे. दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बात हुई है.
Bihar Cabinet Expansion: बिहार में कब होगा कैबिनेट विस्तार?
बिहार में गुरुवार को होने वाला कैबिनेट विस्तार टल गया है और अब नई तारीख भी आ गई है. खबर है कि कल शुक्रवार की सुबह 11 बजे मंत्रिमंडल विस्तार होने की संभावना है. इसके साथ ही एक से दो दिन में एनडीए में सीटों के बंटवारे का भी ऐलान हो सकता है.
Bihar Cabinet Expansion: मंगल पांडेय दिल्ली से पहुंचे पटना
बीजेपी के वरिष्ठ नेता मंगल पांडेय गुरुवार को दिल्ली से पटना पहुंचे. कैबिनेट विस्तार टलने के बीच उनसे पत्रकारों ने सवाल करना चाहा, लेकिन उन्होंने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया.
Pashupati Kumar Paras: बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से आज दिल्ली में मिल सकते हैं पशुपति पारस
चिराग पासवान को पांच सीट देने के बाद उनके चाचा पशुपति कुमार पारस के गुट में बेचैनी बढ़ गई है. पशुपति कुमार पारस गुट के प्रवक्ता चंदन सिंह का बयान आया है. चंदन सिंह ने कहा है कि आज दिल्ली में पशुपति पारस और पार्टी के सांसद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं.
Bihar Cabinet Expansion: अगले 24 घंटे का वक्त बेहद महत्वपूर्ण
मंत्रिमंडल का विस्तार भले टल गया हो लेकिन जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार यह कभी भी हो सकता है. अगले 24 घंटे का वक्त बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)