नालंदा: बिहार के नालंदा में ठगी का ऐसा खुलासा हुआ है कि जानकर आप भी चौंक जाएंगे. बुधवार को पुलिस ने छापेमारी कर जब मार्क्सवादी नगर से एलजेपी (चिराग गुट) के मुंगेर आईटी सेल के अध्यक्ष अमीत कुमार को गिरफ्तार किया तो मामले का भंडाफोड़ हुआ. राजगीर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है. हालांकि मौके से उसका एक साथी फरार होने में सफल रहा. पूछताछ में उसने यह स्वीकार किया है कि वह एलजेपी (चिराग गुट) के मुंगेर आईटी सेल का अध्यक्ष है.
शातिर अमित के पास से स्कैनर, 100 से अधिक प्लास्टिक का अंगूठा, 10 पीस गिले पदार्थ से बना सांचा, एक कार, एलजेपी (रामविलास) और पुलिस मित्र का पहचान पत्र बरामद हुआ. पुलिस गिरफ्तार शातिर से पूछताछ के आधार पर उसके सहयोगियों की तलाश में जुट गई है. छापेमारी एसपी अशोक मिश्रा ने निर्देश पर राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में की गई थी.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Update: बिहार के कई जिलों में बारिश के संकेत, मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना, यहां जानें अपडेट
जानें पूरा मामला
शातिर अमित मार्क्सवादी नगर में शिविर लगाकर श्रम कार्ड बनाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करता था. स्कैनर में अंगूठे का निशान लगाकर रुपये निकासी का मैसेज महिलाओं के मोबाइल पर आने लगा कि खाते से पैसा निकाला गया है तब संदेह होने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
मोहल्ले वासियों ने बताया कि शातिर ने उन लोगों से कहा था कि वह सभी का मुफ्त में श्रम कार्ड बना देगा. कार्ड बनने के बाद उन लोगों के खाते में तीन हजार रुपये आ जायेंगे तो 300 रुपया वह कमीशन लेगा. उसके झांसे में आकर दर्जनों महिलाओं ने स्कैनर में अंगूठे का निशान लगाते हुए उसे आधार कार्ड का नंबर दे दिया. कुछ देर के बाद खाते से रुपये निकासी का मैसेज आना शुरू हो गया तब लोगों को ठगी का अहसास हुआ. बताया गया कि किसी के खाते से 10 तो किसी के खाते से आठ हजार रुपये की निकासी कर ली गई. करीब एक दर्जन से अधिक महिलाओं को शिकार बनाया गया.
शातिर के पास से मिले कई सामान
इस मामले में राजगीर थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि गिरफ्तार फ्रॉड मुंगेर का रहने वाला अमित कुमार है. उसके पास से एलजेपी के आईटी सेल के अध्यक्ष का और पुलिस मित्र का पहचान पत्र मिला है. उसकी गाड़ी में भी एलजेपी का बोर्ड लगा है. स्कैनर मशीन में सांचा लगाकर अंगूठे का निशान लेकर उससे प्लास्टिक का नकली थंब इंप्रेशन बनाकर ठगी करता था. राजगीर में आयोजित पार्टी के सम्मेलन में वह भाग लेने आया था. फिलहाल जांच जारी है. जांच के बाद बाकी चीजें स्पष्ट होंगी.
यह भी पढ़ें- Bihar: स्कूल छोड़कर जाने लगीं मैडम तो गले से लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगीं छात्राएं, बिहार के नवादा का VIDEO देखें