Bihar News: अगर फ्री में पेट्रोल-डीजल मिलने लगे तो आप क्या करेंगे? ये बिहार के छपरा के लोगों ने बता दिया
मामला छपरा से सिवान जाने वाले हाईवे के दाउदपुर के पास बनवार का है. टैंकर में आठ हजार लीटर पेट्रोल और चार हजार लीटर डीजल था. मंगलवार की यह घटना है.
छपराः फ्री में अगर पेट्रोल या डीजल मिले तो इस महंगाई में स्वाभाविक है कि लोग उसे लेने के लिए पहुंच जाएंगे. बिहार के छपरा से कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई है जहां पेट्रोल डीजल लूटने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. कोई गैलन में भरने लगा तो कोई बड़ा डिब्बा लेकर पहुंच गया. भीड़ इतनी कि पुलिस के भी पसीने छूट गए. यह पूरी घटना छपरा के दाउदपुर की है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, छपरा से सिवान जाने के दौरान रास्ते में दाउदपुर के बनवार फ्लाईओवर से चंद कदमों की दूरी पर तेल से भरा टैंकर खड़ा था. चालक सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर शौच के लिए चला गया था. लौटा तो देखा कि टंकी से तेल गिर रहा है और कुछ लोग गैलन में भरने में लगे हैं. चालक लोगों को हटाकर गाड़ी आगे ले जाने लगा तो लोग विरोध करने लगे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस आई लेकिन लोग मानने के लिए तैयार नहीं थे.
यह भी पढ़ें- VIDEO: तेजस्वी यादव की ‘मुल्ला नसीरुद्दीन’ वाली कहानी, बिहार विधानसभा में इनके भाषण को सुनकर याद आ जाएंगे लालू यादव
ईंट पत्थर चलाने लगे लोग
कहा जा रहा कि भीड़ इतनी उग्र हो गई कि कुछ लोग पुलिस पर ईंट-पत्थर चलाने लगे थे. इसमें दो पुलिसकर्मियों को चोटें आईं. टैंकर को फिलहाल सोनिया पेट्रोल पंप पर लाकर खड़ा कर दिया है.
टैंकर में था आठ हजार लीटर पेट्रोल और चार हजार लीटर डीजल
टैंकर चालक रामजी सिंह के अनुसार, सिवान महाराजगंज के रामकिशुन तरुण का टैंकर बीआर 29 जी ए 1468 सोमवार की शाम में पटना से आठ हजार लीटर पेट्रोल, चार हजार लीटर डीजल लेकर सिवान के तरवारा स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड से लेकर चला था. मंगलवार की यह घटना है.
यह भी पढ़ें- UP Election 2022: मुकेश सहनी का BJP और केंद्र सरकार पर हमला, 'बिहार-यूपी में हम आज भी हाशिये पर हैं'