गोपालगंज: प्रेमिका से प्रेमी इतना प्यार करता था कि वह एक फोन पर उसके घर चला गया. हालांकि जिस उम्मीद से वो मिलने के लिए गया था उसका उल्टा हो गया. शख्स के पहुंचने के बाद पता चला कि उसके साथ धोखा हुआ है. लड़की ने फोन कर रात में धोखे से बुलाया है. पूरा मामला बिहार के गोपालगंज का है. बुधवार की रात प्रेमिका के फोन आने पर उसका प्रेमी मिलने के लिए गया था जहां उसकी जमकर पिटाई हो गई.


पिटाई का आरोप प्रेमिका के परिजनों पर लगा है. घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के गौरूप समइल गांव की है. घायल युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखकर गोरखपुर रेफर कर दिया है. युवक मीरगंज थाना क्षेत्र के गौरूप समइल गांव निवासी स्व. जगदीश दुबे का 22 वर्षीय पुत्र जितेश दुबे है.


यह भी पढ़ें- Bihar Unique Fish: बगहा में जब मछुआरे के जाल में फंस गई चार आंखों वाली अमेरिकन मछली, एक्सपर्ट ने माना खतरनाक


बताया जाता है कि युवक लड़की से काफी दिनों से प्यार करता था. दोनों परिजनों से छुप-छुपकर मिला करते थे. फोन पर बात होती थी. इसी बीच दोनों के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग के बारे में प्रेमिका के परिजनों को पता चल गया. प्रेमी ने आरोप लगाया है कि प्रेमिका के परिजनों ने घर में बंद जमकर पिटाई की है. वह घायल हो गया तो प्रेमिका के परिजनों ने पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी और चोरी के आरोप में पुलिस के हवाले कर दिया.


पुलिस कर रही मामले की जांच


इस मामले में थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने कहा कि मामला प्रेम-प्रसंग का है. देर रात फोन कर घर में चोर घुसने की जानकारी दी गई थी. पुलिस के पहुंचने पर युवक को जख्मी हालत में पाया गया. उसे तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया और मामले की जांच शुरू की गई. फिलहाल किसी ने अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: शिवानंद तिवारी के बयान पर JDU का पलटवार, कहा- सलाह देने से पहले सोचना चाहिए किसके बारे में बोल रहे