अरवल: गर्लफ्रेंड को महंगी गाड़ी में घुमाने के शौक ने एक युवक को आशिक से चोर बना दिया. अब चोर बने प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी एम फार्मा की पढ़ाई करता है और अच्छी अंग्रेजी भी बोलता है. आरोपित का नाम अरविंद सिंह है. उसे कार चोरी के मामले में पुलिस ने पकड़ा है. बीते बुधवार को एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने इस संबंध में जानकारी दी है. युवक के पिता सेना में नौकरी करते हैं तो वहीं मां इटवा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका है.
बताया जाता है कि 27 जून को करपी थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में अरविंद सिंह अपने रिश्तेदार रामस्वरूप सिंह के घर श्राद्ध में शामिल होने के लिए पहुंचा था. उस दिन गांव के ही सहजानंद सिंह की गाड़ी की चाबी चुरा ली. उसी समय से यह लगातार गाड़ी की चोरी करने के लिए रेकी कर रहा था. बीते मंगलवार की रात अरविंद सिंह ने रामस्वरूप सिंह के दरवाजे पर लगी कार (BR01FG4542) चुराई और बैदराबाद बाजार के गोला रोड में सत्येंद्र सिंह के मकान के पास छुपा दी.
यह भी पढ़ें- पटना से दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, युवाओं को शारीरिक शिक्षा के नाम पर करते थे गुमराह, कई प्रतिबंधित दस्तावेज बरामद
बाइक लेने के चक्कर में फंसा
कार चोरी के बाद युवक से गलती तब हो गई जब वह घटना को अंजाम देने के बाद अपनी बाइक वाजिदपुर मोड़ के समीप एक खंडहरनुमा मकान से लेने आया. शक के आधार पर ग्रामीणों ने उससे पूछताछ करनी शुरू कर दी. इसी दौरान मामला चोरी का लगा और ग्रामीणों ने पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
इस संबंध में एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने बताया कि शातिर चोर रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के इटवा गांव निवासी रंजीत सिंह का इकलौता पुत्र है. पूछताछ के क्रम में बताया कि अपनी प्रेमिका के महंगे शौक को पूरा करने के लिए उसने ऐसा किया है. इससे पहले भी कई बार इस प्रकार की घटना को झारखंड में भी अंजाम दिए जाने के संकेत मिले हैं जिस पर पुलिस जांच कर रही है. चोरी की गाड़ी को बैदराबाद से बरामद कर लिया गया है.