Bihar News: रात में आया फोन तो प्रेमिका से मिलने उसके घर गया प्रेमी, पहुंचने पर हो गया 'कांड', जानें पूरा मामला
मामला गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के भितभेरवा गांव का है. पकड़े गए युवक का नाम मिथुन कुमार है और वो जादोपुर थाना क्षेत्र के जगीरी टोला गांव का रहनेवाला है.
![Bihar News: रात में आया फोन तो प्रेमिका से मिलने उसके घर गया प्रेमी, पहुंचने पर हो गया 'कांड', जानें पूरा मामला Bihar News: Lover reached Girlfriend house at night to meet conspiracy was found after he reached her home know full matter ann Bihar News: रात में आया फोन तो प्रेमिका से मिलने उसके घर गया प्रेमी, पहुंचने पर हो गया 'कांड', जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/22/0f89a6a575e51707e2312614271777b2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोपालगंजः रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को यह मुलाकात भारी पड़ गई. उसे पता नहीं था कि जिस प्रेमिका के फोन से उसे कॉल आया है वह उसे अस्पताल पहुंचा देगा. पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के भितभेरवा गांव का है. गुरुवार की रात प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचा था. यहां आने के बाद पता चला कि उसके साथ साजिश रची गई है.
लड़की के घर आने पर पता चला कि प्रेमिका के परिजनों ने ही फोन करवाया है. यहां आने पर उसकी खूब पिटाई की. युवक ने बताया कि एक साल से लड़की के साथ उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लड़की के मोबाइल को तीन दिन पहले उसके घरवालों ने ले लिया था. उसके बाद लड़की के भाई ने अपने मोबाइल से फोन कराकर गुरुवार की रात साजिश के तहत बुलाया और पकड़ लिया. इसके बाद घर में बंधक बनाकर पिटाई शुरू कर दी. पूरी रात युवक की पिटाई करने के बाद शुक्रवार की सुबह पुलिस को बुलाकर सौंप दिया.
यह भी पढ़ें- Bihar News: शिक्षक नियोजन से जुड़ी बड़ी खबर, छठे चरण में शामिल होंगे STET पास उम्मीदवार, यहां देखें पूरी जानकारी
पुलिस ने कराया युवक का इलाज
मामला नगर थाना क्षेत्र के भितभेरवा गांव का है. नगर थाने की पुलिस ने जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. पकड़े गए युवक का नाम मिथुन कुमार है और वो जादोपुर थाना क्षेत्र के जगीरी टोला गांव का रहनेवाला है.
पुलिस ने युवक के पास से एक मोटरसाइकिल और एक पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है. नगर थाने के इंस्पेक्टर ललन कुमार का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. लड़की के घरवालों ने समाचार लिखे जाने तक कोई लिखित शिकायत नहीं की है. इधर, बाइक के साथ शराब बरामदगी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है. युवक के साथ उसका दोस्त भी था, जो फरार हो गया.
यह भी पढ़ें- बक्सर की 'ठग कंपनी': विदेश भेजने के नाम पर युवकों को फंसाया, लाखों रुपये लिए और दुबई ले जाकर जंगल में छोड़ा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)