आरा: जिले के सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में बुधवार शाम को कुत्ते के काटने को लेकर पीड़ित मरीजों की भीड़ जमा हो गई. बताया जा रहा है कि आरा शहर (Arrah News) में एक पागल कुत्ते (Dog) ने लगभग 85 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया है. इससे पूरे आरा शहर में हड़कंप मच गया है. वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही आरा नगर निगम हरकत में आ गया. सिटी मैनेजर ओम प्रकाश एक टीम लेकर कुत्ते की खोज में शहर के विभिन्न इलाकों में सर्च अभियान चला रहे हैं.
इन इलाके के लोग हुए शिकार
मिली जानकारी के अनुसार आरा शहर में शाम में एक पागल कुत्ते ने आतंक मचा दिया. इस पागल कुत्ते ने अब तक 85 लोगों को काटा है. इसने शहर के केजी रोड, महाराजा कॉलेज, सदर अस्पताल रोड, महादेवा, शिवगंज, मोती टोला जैसे व्यस्ततम इलाके में बाजार से गुजरने वाले लोगों को अपना निशाना बनाया है. अचानक हुए इस घटना के बाद सदर अस्पताल के इमरजेंसी में लोगों की भीड़ जमा हो गई है. इस घटना में युवा, बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सभी शिकार हुए हैं.
शहर में दहशत का माहौल
वहीं, कुत्ते के काटने के बाद अस्पताल पहुंचने वाले लोगों को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में फर्स्ट एड देने के बाद डॉक्टरों ने सभी घायलों को घर भेज दिया. वहीं, इस घटना की सूचना के बाद प्रशासन एक्टिव हो गया. आरा नगर निगम हरकत में आ गया. आरा नगर निगम के सिटी मैनेजर ओम प्रकाश एक टीम को लेकर कुत्ते की खोज में शहर के विभिन्न इलाकों में सर्च अभियान चला रहे हैं. अभी तक पागल कुत्ते की मिलने की सूचना नहीं है. इस घटना के बाद शहर के लोगों में दहशत का माहौल हो गया है.