पटनाः बिहार के मधेपुरा से शनिवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मधेपुरा के एसपी का मोबाइल एक कॉल गर्ल सप्लाई करने वाली महिला के पास से बरामद किया गया है. पकड़े जाने के बाद महिला ने पुलिस अधिकारियों को लेकर कई खुलासे किए हैं. पूछताछ के दौरान महिला का वीडियो बनाया गया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इधर, इस मामले में जब एबीपी न्यूज ने डीआईजी से बयान लेना चाहा तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें अब तक कोई जानकारी नहीं है.


इधर, जिस महिला का वीडियो वायरल हो रहा है वह लड़की सप्लायर है. 200 से 500 रुपये तक लेकर लड़कियों को अधिकारियों के पास पहुंचाती है. वीडियो में बता भी रही है कि किसके किसके पास वो लड़कियों को ले जाती है. इधर इस मामले में जब मधेपुरा के एसपी से पूछा गया तो उन्होंने इस खबर को ही गलत बता दिया. वायरल वीडियो की पुष्टि एबीपी न्यूज भी नहीं करता है.


यह भी पढ़ें- Watch: बीजेपी पर बरसे CM नीतीश, पूछा- ये कौन सा स्वभाव? जैसे ही अलग हुए हमारे विधायकों को तोड़ लिया


डीएसपी मुख्यालय के आवास पर भेजी थी लड़की


वहीं, आगे वीडियो में महिला यह भी दावा कर रही है कि उसने मधेपुरा सदर अस्पताल के सामने डीएसपी मुख्यालय के आवास पर भी एक लड़की को भेजा था. जब वहां से लड़की को कम मिले तो उसी लड़की ने मधेपुरा एसपी का मोबाइल चोरी किया और उसे दे दिया था. महिला ने आरोप लगाया है कि डीएसपी अमर कांत चौबे के पास वो लड़की पहुंचाने का काम करती थी. एक घंटा के लिए लड़की को छोड़ने पर वो मुझे 200 से 300 रुपया दिया करते थे. तीन चार घंटा के लिए लड़की को छोड़ने पर 500 रुपये देते थे.


कहा जा रहा है कि यह वीडियो सहरसा डीआईजी कार्यालय में बनाया गया है. यह भी बताया जा रहा है कि मधेपुरा एसपी राजेश कुमार हाल में छुट्टी पर गए थे. उनके अवकाश पर रहने के कारण मुख्यालय डीएसपी अमरकांत चौबे एसपी के चार्ज में थे. इसी के बाद की ये सारी घटना है. महिला के पास से मोबाइल बरामद होने के बाद पूछताछ हुई तो या सारा मामला सामने आ गया.


यह भी पढ़ें- बिहार के पॉलिटिकल DNA को लालू-नीतीश ने किया खराब, BJP ने बताया- क्यों मणिपुर में टूट गए JDU के 5 विधायक