Bihar News: एक तोहफा ऐसा भी! खानदान में पहली बेटी ने लिया जन्म तो पिता ने गिफ्ट में चांद पर खरीद दी एक एकड़ जमीन
डॉक्टर दंपती ने अपनी बेटी के 10वें जन्मदिन पर उसे यह उपहार दिया है. डॉ. सुरविंदर कुमार झा और मां डॉ. सुधा झा की ओर से दिए गए इस गिफ्ट के बाद खूब चर्चा हो रही है.
मधुबनी: झंझारपुर के एक डॉक्टर दंपती ने अपनी बेटी के 10वें जन्मदिन पर उसे चांद पर एक एकड़ जमीन खरीद कर उपहार दिया है. दस साल की आस्था अभी पांचवीं कक्षा में पढ़ रही है. डॉ. दपंती ने रजिस्ट्री पेपर भी दे दी है. डॉ. सुरविंदर कुमार झा और मां डॉ. सुधा झा की ओर से दिए गए इस गिफ्ट के बाद खूब चर्चा हो रही है. आस्था अपने खानदान की पहली बेटी है.
जनवरी में मिला कागजात
पेशे से कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सुरविदंर झा ने कहा कि हमारे खानदान में कई पीढ़ियों के बाद आस्था ने जन्म लिया. बेटी का चेहरा चांद की तरह था इसलिए चांद पर जमीन से कम क्या गिफ्ट करता? 1.5 साल की कड़ी मशक्कत वाली प्रक्रिया के बाद जनवरी 2022 में अमेरिका की लूना सोसायटी इंटरनेशनल ने डॉक्युमेंट्स भेजा है. डॉ. सुरविंदर झा ने बताया कि जम्मू के कटरा में माता वैष्णो देवी के दरबार में 25 फरवरी 2022 को ही बेटी को सर्टिफिकेट सौंपा. बता दें कि दोनों डॉ. दंपती झंझारपुर आरएस क्षेत्र के नगर पंचायत में एक निजी नर्सिंग होम में कार्यरत हैं.
यह भी पढ़ें- पटना वाले खान सर की अब रवीना टंडन भी फैन, ट्विटर पर VIDEO शेयर कर एक शब्द से जीत लिया सबका दिल
चांद पर कहां है जमीन?
डॉक्टर सुरविंदर ने बताया कि विभिन्न वेबसाइट पर इसकी प्रक्रिया तलाशी और खरीदारी का माध्यम खोजा. इसके बाद अमेरिका के कैलिफोर्निया के लूना सोसायटी के बारे में पता चला. वेबसाइट पर ई-मेल कर संपर्क किया और फिर प्रोसेस हुआ. इसके बाद प्लॉट मिलने का कंफर्मेशन वाला मेल आया. इसमें बताया गया कि जमीन का लैटीट्यूड 23°34'8" उत्तर x लोंगीटुड 7°57'50" पश्चिम "सी ऑफ क्लाउड्स" में चांद पर जमीन बेटी के नाम होने का जिक्र था. इसके बाद पेमेंट किया और कूरियर के माध्यम से जो डॉक्युमेंट्स आए थे उन पर बेटी का साइन कराकर फैक्स कर दिया.
यह भी पढ़ें- Exclusive: बिहार BJP के संगठन और सरकार में आलाकमान कर सकता है बड़ा फेरबदल, हो सकते हैं चौंकाने वाले बदलाव