सुपौल: बिहार में कड़ाके की ठंड की बीच लोगों की मौत की भी खबरें आ रही हैं. सुबह सुबह घना कोहरा होने के कारण लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे और उनकी जानें जा रही हैं.सुपौल के मरौना थाना क्षेत्र के भलुआही गांव स्थित हाई स्कूल के पास शनिवार की देर रात कुहासे के कारण सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई. बाइक सवार के गढ़े में गिरने के बाद वह  रात भर बाइक के नीचे दबा रहा. कुहासे के कारण आते जाते राहगीर भी उसे नहीं देख पाए और युवक ने दम तोड़ दिया.


रात में लौटने के दौरान हादसा


बताया जाता है कि मृतक मधुबनी जिले के मधेपुर वार्ड नंबर चार निवासी मो. सतार के पुत्र मो. आवास है जो मरौना क्षेत्र से कहीं काम करके देर रात अपने घर लौट रहा रहा था. लौटने के क्रम में हाई स्कूल के पास कुहासे के चलते उसका बाइक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे एक गड्ढे में चला गया जिसमें बाइक के अंदर वह फंस गया. रात होने के कारण किसी को पता नहीं चल पाया और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. इधर, रविवार की सुबह जब ग्रामीण सड़क की तरफ निकले तो देखा गड्ढे में एक युवक पड़ा है.


पुलिस कर रही जांच


गांव वाले पास गए तो उन्होंने देखा कि युवक के आसपास प्लंबर मिस्त्री वाले सामान बिखरे पड़े थे. युवक नीचे पड़ा है और बाइक उसके ऊपर है. इधर घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा चल रही है. वहीं मामले की जानकारी मरौना थाना पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद ही मामला पूरी तरह से स्पष्ट होगा.


यह भी पढ़ें- BSSC Paper Leak: 67वीं बीपीएससी की तरह बिहार SSC का पेपर हो सकता है रद्द, CM नीतीश कुमार ने दिखाई सख्ती