बेतिया: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. घटना जिले के बेतिया के नरकटियागंज की है, जहां पोते की छठी पर आयोजित पार्टी में खाली शराब की बोतल लेकर बार बाला के साथ डांस करना दादा को महंगा पड़ गया है. डांस का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार को डांस करने वाले वृद्ध को गिरफ्तार कर लिया. घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर की है.


शराब की खाली बोतल लेकर किया डांस


जानकारी अनुसार जिले के सैदपुर निवासी रमेश कुमार सिंह के घर पोते के छठी की पार्टी थी. इस दौरान ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. पोते के जन्म की खुशी में दादा भावुक हो गए और ऑर्केस्ट्रा गर्ल के साथ शराब की खाली बोतल लेकर डांस करने लगे, जिसका वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही शिकारपुर पुलिस हरकत में आ गई और रमेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया.


 






Bihar News: मुंगेर में मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा, बड़ी संख्या में हथियार जब्त, तीन गिरफ्तार


स्थानीय लोगों ने कही ये बात


वायरल वीडियो में दिख रहा है कि घर के किसी सदस्य ने रमेश कुमार सिंह को शराब की खाली बोतल लेकर डांस करने से मना किया, लेकिन तब तक किसी ने वीडियो बना लिया था और वायरल भी कर दिया था. वहीं, स्थानीय लोगों का ये कहना है कि शराब की बोतल खाली थी और गाने के मुताबिक रमेश सिंह सिर्फ अपनी भावना को प्रदर्शित कर रहे थे. लेकिन वे ये भूल गए थे कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है और शराब की खाली बोतल मिलने पर भी पुलिस कार्रवाई कर देती है.


बता दें कि वीडियो 16 जनवरी का है. लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने रविवार को शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हालांकि, इस बात का भी कोई प्रमाण नहीं मिला है कि रमेश ने शराब पी थी या नहीं.


यह भी पढ़ें -


Bihar Crime: समस्तीपुर में काली मंदिर के पुजारी की निर्मम हत्या, भोज में नहीं पहुंचने पर चला पता


Bihar Politics: JDU नेता ने बताई सहनी की 'हैसियत', कहा- VIP अभी इतनी भी बड़ी नहीं कि कर दे सत्ता पलट