(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar News: पत्नी की राजनीति चमकाने के लिए शख्स बड़े घरों में करता था चोरी, यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार
चुनाव में अपनी पत्नी को जीत दिलाने के लिए वह गांव के लोगों में दान-पुण्य का काम भी करता था. वहीं, चोरी के पैसों से उसने गांव की कई सड़कों का निर्माण करा दिया था.
सीतामढ़ी: यूपी के गाजियाबाद में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर को गाजियाबाद से आई पुलिस ने बिहार के सीतामढ़ी से गिरफ्तार किया है. मूल रूप से सीतामढ़ी के पुपरी के गाढ़ जोगिया गांव का रहने वाला इरफान पैसे कमाने को लेकर पागल था. ऐसे में वो घर छोड़ कर दिल्ली चला गया. सालों बाद जब वो घर वापस लौटा तो उसकी लाइफ स्टाइल ही बदल गई थी. मजदूर का बेटा होकर भी वो महंगी गाड़ियों पर चलता था. वहीं, दोस्तों के साथ चोरी के पैसे से रोजाना पार्टी करता था. ऐसे में समाज में लोग उसकी इज्जत करने लगे.
पत्नी को बनाया उम्मीदवार
ये देख इरफान की महत्वाकांक्षा बढ़ने लगी. ऐसे में समाज में अपना कद और बढ़ाने के लिए उसने अपनी बीबी को पंचायत चुनाव में प्रत्याशी बना दिया. अपनी पत्नी गुलशन प्रवीण को जिला परिषद क्षेत्र संख्या 34 से प्रत्याशी बनाने के बाद उसने चुनाव प्रचार लाखों रुपये खर्च किए. उसकी मंशा थी कि पत्नी चुनाव जीताकर जिला परिषद अध्यक्ष बना जाए.
चर्चा यह भी है कि चुनाव में अपनी पत्नी को जीत दिलाने के लिए वह गांव के लोगों में दान-पुण्य का काम भी करता था. वहीं, चोरी के पैसों से उसने गांव की कई सड़कों का निर्माण करा दिया था. इतना ही नहीं गांव में किसी गरीब के मरने या फिर किसी के बेटी की शादी में वह आर्थिक रूप से मदद करने का काम करता था.
आलीशान बिल्डिंग पर रहती थी नजर
हालांकि, बीते दिनों पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद ये बात सामने आई कि इरफान चोरी करता था. गाजियाबाद के आलीशान बिल्डिंग पर उसकी नजर रहती थी. वह पहले काम के बहाने घर में घुसता था, फिर रात को उसी घर में चोरी किया करता था. इस शातिर चोर ने देश के महानगरों में तीस से ज्यादा आलीशान घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
आखिरकार वो यूपी पुलिस के हत्थे वह चढ़ गया. हालांकि, गांव में उसकी लोकप्रियता की अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके खिलाफ कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं था.
यह भी पढ़ें -