Bihar News: मनोज वाजपेयी क्या चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं? लालू यादव से मिलने के बाद अपनी राय बताई
Bollywood Actor Manoj Bajpayee: मनोज बाजपेयी अपने पैतृक गांव पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि चंपारण उनकी जन्म भूमि है. यहां का हर संभव विकास हो, यही उनकी तमन्ना है.
बेतिया: बॉलीवुड फिल्म सुपरस्टार मनोज बाजपेयी (Bollywood) ने हाल ही में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी. ऐसे में कई तरह की चर्चाएं शुरू हुईं लेकिन मनोज बाजपेयी ने बीते शुक्रवार को साफ कर दिया कि राजनीति को लेकर उनके मन में क्या है. वो गौनाहा स्थित बेलवा अपने पैतृक गांव पहुंचे थे. यहां उन्होंने मंच से कहा कि राजनीति में उन्हें जाने की कोई दिलचस्पी नहीं है.
बीते शुक्रवार को उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया. मनोज बाजपेयी ने कहा कि चंपारण की भूमि मेरी जन्म भूमि है यहां का हर संभव विकास हो, यही मेरी तमन्ना है. कहा कि हाल ही में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मिलकर बेतिया में एक नाट्य विद्यालय खोलने की मांग की है जिसको लेकर मीडिया वालों ने राजनीति से जोड़कर चुनाव लड़ने का दावा कर खबर चला दिया था जबकि यह बात सरासर झूठा है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: नीतीश कुमार की पार्टी ने अमित शाह को दी चुनौती, कहा- ये काम करके दिखाएं, पता चल जाएगा
'चंपारण की मिट्टी में पला बढ़ा हूं'
पदम श्री अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कहा- "मैं चंपारण की मिट्टी में पला बढ़ा हूं इसलिए मेरा कर्तव्य बनता है कि मैं चंपारण के विकास के लिए लडाई लड़ता रहूं." श्रीरामपुर भितिहरवा में स्थित कस्तूरबा कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में मनोज बाजपेयी ने अपने पिता स्वर्गीय राधा कांत बाजपेई की स्मृति में स्थापित पुस्तकालय का शिलान्यास किया. अपने गांव के बेलवा कन्या विद्यालय की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उस विद्यालय में कुछ समस्या थी जिसको लेकर बच्चे उनके आवास पर आकर मिले थे. मौके पर मौजूद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से जांच कर कार्रवाई करने की बात कही. इस दौरान मनोज बाजपेई ने विद्यालय परिसर में दो आम के पौधे भी लगाए. सबसे अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं पर्यावरण को बचाएं.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: दिल्ली रवाना होने से पहले लालू यादव ने BJP पर साधा निशाना, अमित शाह को लेकर कही दी बड़ी बात