मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को झटका लगा है. बुधवार को संगठन जिला ढाका के मंडल पताही के सैकड़ों नेताओं ने बीजेपी (BJP) को पार्टी छोड़कर आरजेडी (RJD) का दामन थाम लिया है. बीजेपी मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार चौहान, उपाध्यक्ष रामेश्वर ठाकुर, महामंत्री कुमोद पांडेय, तिरहुत प्रमंडल सैनिक प्रकोष्ठ प्रभारी चंचल कुमार सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य मणिकांत तिवारी समेत पताही मंडल के सभी प्रकोष्ठ के सैकड़ों नेताओं ने आरजेडी के जिला कार्यालय में पहुंचकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
कहा जा रहा है कि अशोक कुमार चौहान 1990 से अब तक बीजेपी के साथ बने रहे लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों के शोषण से तंग आकर बुधवार को आरजेडी के जिला कार्यालय में जाकर सदस्यता ली. उनके साथ और लोगों ने भी सदस्यता ली. पूर्व विधायक प्रत्याशी अच्छेलाल यादव ने बताया कि सैकड़ों की संख्या में बीजेपी के नेताओं ने पार्टी ज्वाइन किया है. उनका पार्टी में तहे दिल से स्वागत है. वहीं आरजेडी के जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने बताया डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के कार्य से प्रभावित होकर सैकड़ों लोगों ने बीजेपी को छोड़ आरजेडी ज्वाइन किया है.
बीजेपी ने बताया क्यों सबने छोड़ी पार्टी
बीजेपी संगठन जिला ढाका के अध्यक्ष राजेश तिवारी ने बताया कि 2020 के विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य के लिए दर्जनों लोगों को चिह्नित कर प्रदेश कमेटी को भेजा गया था. कार्रवाई के भय से लोगों ने पार्टी छोड़ी है और वे जाकर आरजेडी में शामिल हो गए हैं. सैकड़ों पदाधिकारियों के पार्टी से जाने के सवाल पर कहा कि इतनी संख्या नहीं हो सकती. केवल आरजेडी कार्यालय में ज्यादा नाम लिखवाय़ा गया होगा.
इधर, बीजेपी विधायक डॉ. लालबाबू प्रसाद ने कहा कि इन सैकड़ों लोगों में बीजेपी के मात्र सात पदाधिकारी थे. इनको विधानसभा 2020 के चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य के लिए चिह्नित किया गया था. प्रदेश कमेटी को लिखित सूचना दी गई थी. कार्रवाई के डर से ये आरजेडी में शामिल हुए हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे एलजेपी सांसद चिराग पासवान, मुलाकात की वजह भी बताई