सीवान: सीवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन (Md Shahabuddin) की पत्‍नी ह‍िना शहाब जल्‍द कोई बड़ा फैसला ले सकती हैं. चर्चा तो ये भी है कि वह लालू यादव (Lalu Yadav) की पार्टी आरजेडी (RJD) को बाय-बाय कर सकती हैं. रविवार को मुस्लिम मंच कारवाने बेदारी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नज़रे आलम के नेतृत्‍व में दरभंगा और समस्तीपुर के मुस्लिम समाज के सैंकड़ो लोगों ने हिना शहाब से उनके आवास नया किला पर मुलाकात की.


दरअसल, हिना शहाब को आरजेडी की ओर से राज्‍यसभा नहीं भेजे जाने के बाद उनके समर्थकों में आक्रोश है. ज्ञात हो कि उस दौरान राबड़ी आवास के बाहर शाहबुद्दीन समर्थकों ने एक पोस्टर के माध्यम से हीना शाहाब को राज्‍यसभा भेजने की मांग भी की थी, लेकिन इसके बाद भी राज्‍यसभा नहीं भेजे जाने से उनके समर्थकों में नाराजगी है. इस बीच रविवार को अपने आवास पर मुस्‍ल‍िम मंच कारवाने बेदारी के कार्यकर्ताओं का जोरदार स्‍वागत करते हुए कहा कि वह अभी किसी पार्टी में नहीं है. समस्‍तीपुर और दरभंगा से पहुंचे कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनके परिवार का जो भी निर्णय होगा, हमलोग उस निर्णय का समर्थन करेंगे. 


ये भी पढ़ें- Bihar News: गया में AK-47 और AK-56 के साथ नक्‍सली गिरफ्तार, बांका-औरंगाबाद में भी पुलिस को हाथ लगे बम-बारूद


बिहार का दौरा करने के बाद कर सकती हैं बड़ा ऐलान


अपने आवास पर रविवार को मीड‍िया से बातचीत के दौरान हीना शाहाब ने कहा कि वह अब पूरे बिहार का दौरा करने जा रही हैं. उसके बाद कुछ बड़ा फैसला होगा. उन्‍होंने यह भी कहा कि अभी हम किसी पार्टी में नही हैं. बतादें कि सीवान की राजनीति में मो. शहाबुद्दीन के परिवार की अच्‍छी पैठ है. मो. शहाबुद्दीन की मौत के बाद अब उनकी पत्‍नी हीना शाहाब और बेटे ओसमान जल्‍द कुछ बड़ा निर्णय ले सकते हैं. 


ये भी पढ़ें- Hajipur Crime: ज्‍वेलरी शॉप में लूटपाट के दौरान अपराधियों ने ग्राहकों के साथ की थी मारपीट फ‍िर मारी थी गोली, देखें... VIDEO