Bihar News: मिलिए बिहार की इन दो महिलाओं से जिन्हें भारत सरकार करेगी सम्मानित, इनके इस काम से खूब हो रही चर्चा
इन दोनों महिलाओं का नाम माया यादव और वंदना कुमारी है. इन्हें सबसे ज्यादा कोरोना टीका देने वाले देश के 74 चयनित टीका कर्मियों में 9वां और 10 वां स्थान प्राप्त हुआ है.
पटनाः अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2022 (International Women's Day 2022) के अवसर पर बिहार की दो महिलाओं को भारत सरकार सम्मानित करेगी. पटना जिला प्रशासन के ट्विटर हैंडल से बुधवार को इसकी जानकारी दी गई है. इन दोनों महिलाओं का नाम माया यादव और वंदना कुमारी है. दोनों पटना जिला की वैक्सीनेटर हैं. इन्हें सबसे ज्यादा कोरोना टीका देने वाले देश के 74 चयनित टीका कर्मियों में 9वां और 10 वां स्थान प्राप्त हुआ है.
इस नेक काम के लिए इन्हें भारत सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित करेगी. 74 चयनित टीका कर्मियों में 9वां और 10वां स्थान मिलने पर इन्हें पटना जिला प्रशासन की ओर से बधाई भी दी गई है. इस उपलब्धि से माया यादव और वंदना कुमार में खुशी है. इनके इस काम की खूब चर्चा भी हो रही है.
पटना जिला की वैक्सीनेटर माया यादव और वंदना कुमारी को सबसे ज्यादा कोरोना टीका देने वाले देश के 74 चयनित टीका कर्मियों में 9 वां और 10 वां स्थान प्राप्त हुआ है। इन्हें भारत सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा ।इन्हें हार्दिक बधाई।@IPRD_Bihar pic.twitter.com/fyrCm3czNJ
— District Administration Patna (@dm_patna) March 2, 2022
बिहार में कम हो रहे कोरोना वायरस के केस
बता दें कि बिहार सरकार लगातार कोरोना वायरस के टीकाकरण पर जोर देने का दावा करती आई है. वहीं लोगों से स्वास्थ्य विभाग अपील भी करती रही है कि लोग कोरोना वायरस का टीका अवश्य लगवाएं. वहीं दूसरी ओर बिहार में लगातार कोरोना के केस भी कम हो रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग बिहार (Health Department Bihar) की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में 24 घंटे में 1,33,048 लोगों की जांच हुई है जिसमें सिर्फ 33 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. अब तक राज्य में 8,17,589 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 98.49 है. एक्टिव केस बिहार में 279 हो गए हैं.
राजधानी पटना, गोपालगंज, मधुबनी, मधेपुरा समेत कई ऐसे जिले हैं जहां से हर दिन नए मरीज मिल रहे हैं. मंगलवार को आई रिपोर्ट के अनुसार, बांका में एक, भागलपुर में एक, ईस्ट चंपारण में एक, गोपालगंज में दो, मधेपुरा में एक, मधुबनी में एक, मुंगेर में एक, मुजफ्फरपुर में एक, पटना में 14, रोहतास में एक, सहरसा में एक, समस्तीपुर में दो, सारण में एक, सीतामढ़ी में एक, सुपौल में एक और वेस्ट चंपारण में दो नए केस मिले हैं.
यह भी पढ़ें- Bhojpuri News: खेसारी लाल यादव से लिपटकर रोने लगी नेपाल की यह लड़की, वायरल हो रहा वीडियो, आपने देखा क्या?