Bihar News: बेतिया में CSP संचालक से लाखों की लूट, बंदूक की बट से मारकर अपराधियों ने किया घायल
घटना की जानकरी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. लेकिन, चनपटिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने फिलहाल घटना के संबंध में कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया है.
बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के हेडक्वार्टर बेतिया में सोमवार को अपराधियों ने सीएसपी संचालक के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. बता दें कि जिला मुख्यालय के चनपटिया में सीएसपी संचालक से बैखोफ अपराधियों ने दो लाख तीस हजार रुपये लूट लिए और हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए. घटना चनपटिया थाना क्षेत्र के महना और मिश्रौली गांव के बीच चिमनी के पास की है.
बंदूक की बट से मारकर किया घायल
अपराधियों के बढ़ते मनोबल का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लूट के दौरान अपराधियों ने पहले सीएसपी संचालक को बंदूक की बट से मारकर घायल कर दिया. फिर लूट की घटना को अंजाम देकर चंपत हो गए. इधर, अपराधियों के हमले से घायल सीएसपी संचालक को इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
पूरे मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की जानकरी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. लेकिन, चनपटिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने फिलहाल घटना के संबंध में कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी अनुसार चनपटिया थाना क्षेत्र के भैसहीं गांव निवासी निरंजन कुमार गौतम चनपटिया के चुहड़ी बाजार में एसबीआई का सीएसपी चलाते हैं.
आज शाम वे चनपटिया स्थिति एसबीआई की शाखा से दो लाख तीस हजार रुपये की निकासी कर अपने सीएसपी केन्द्र पर जा रहे थे. इसी बीच एक पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें रोक लिया और मारपीट कर हथियार के बल पर रुपये लूट लिए. घटना की जानकारी मिलते ही चनपटिया थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. लेकिन इस बाबत सवाल पूछने पर उन्होंने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया. बहरहाल, देर शाम जिस तरह अपराधियों ने सरेआम सीएसपी संचालक से लाखों की लूट की है, उससे पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं.
यह भी पढ़ें -
ISI के आतंकी पकड़े जाने के बाद बिहार में अलर्ट, 13 जिलों के एसपी व रेल पुलिस को सख्त निर्देश