Bihar News: पटना में चल रही थी शराब की ‘मिनी फैक्ट्री’, जुगाड़ नाव से पहुंच पुलिस ने किया भंडाफोड़
देसी शराब बनाने का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई. इसके बाद पुलिस की टीम प्रहलादचक गांव में शराब भट्ठी तक पहुंची. वहां 30 शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया गया.
![Bihar News: पटना में चल रही थी शराब की ‘मिनी फैक्ट्री’, जुगाड़ नाव से पहुंच पुलिस ने किया भंडाफोड़ Bihar News: Mini factory of liquor was running in fatuha near Patna police busted ann Bihar News: पटना में चल रही थी शराब की ‘मिनी फैक्ट्री’, जुगाड़ नाव से पहुंच पुलिस ने किया भंडाफोड़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/06/3a3dacd7ba865f010840c1a27bb8635e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः बिहार में शराबबंदी कानून के लागू हुए पांच साल से अधिक हो चुके हैं, इसके बावजूद ना तो यहां शराब की तस्करी रुक रही है और ना ही छोटे स्तर पर शराब बनाने का सिलसिला थम रहा है. सख्त हिदायत के बाद भी धंधेबाज इस काम में लगे हुए हैं. ताजा मामला राजधानी पटना से सटे फतुहा का है जहां पुलिस ने रविवार को एक शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.
बताया जाता है कि फतुहा थाना क्षेत्र के प्रहलादचक गांव से दक्षिण पुल के पास नदी के पार शराब की भट्ठी चल रही थी. यहां धंधेबाज द्वारा देसी शराब बनाने का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई. इसके बाद पुलिस की टीम प्रहलादचक गांव में ड्राम के जुगाड़ नाव के सहारे छापेमारी करने के लिए शराब भट्ठी तक पहुंची. वहां पुलिस ने 30 शराब भट्ठी को ध्वस्त किया.
सभी धंधेबाजों को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार
इस दौरान पुलिस ने वहां तैयार 20 लीटर देसी शराब, भट्ठी के पास रखे एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और शराब बनाने वाले सामान बरामद किए. हालांकि पुलिस के पहुंचते ही सभी धंधेबाज मौके से फरार हो गए. इस मामले में फतुहा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो से शराब के धंधेबाजों की पहचान हो गई है. जल्द ही सभी धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
छोटी नदियों का फायदा उठा रहे थे शराब धंधेबाज
बता दें कि इन दिनों छोटी नदियों और पइन में ज्यादा पानी है. इसकी वजह से शराब के धंधेबाज इसका फायदा उठा रहे हैं. पुलिस को चकमा देने के लिए ये पानी के बीच सूखे जगहों पर जाकर शराब बनाने का काम कर रहे थे, लेकिन पुलिस को भनक लगी और शराब धंधेबाजों के मंसूबों पर पानी फेर दिया.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)