पटनाः बिहार के पूर्णिया में बीते शुक्रवार की रात जिला पार्षद के पति विश्वजीत सिंह उर्फ रिंटू सिंह (Rintu Singh Murder) की अपराधियों ने हत्या कर दी थी. यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. एक तरफ मृतक के परिजनों ने बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह (Lesi Singh) को कठघरे में खड़ा किया है तो वहीं रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी बिहार सरकार (Bihar Government) पर हमला बोला. इस पूरे मामले में रविवार को लेसी सिंह ने अपनी सफाई दी है.


लेसी सिंह ने कहा, “साजिश के तहत एफआईआर में उनका नाम दिया गया है ताकि छवि धूमिल हो. तेजस्वी यादव ने जो इस्तीफे की मांग की है तो मैं उन्हीं से पूछना चाहूंगी कि जब पूर्णिया में शक्ति मल्लिक का वीडियो जारी हुआ था और उन्होंने भी तेजस्वी यादव पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. उनकी भी हत्या हो जाती है. परिजनों की ओर से पूर्णिया में एफआईआर भी दर्ज कराई गई. उस केस में जांच चल रही है. कहां हमारी सरकार ने तेजस्वी यादव को फंसा कर जेल भेज दिया. हमारी सरकार न्याय करने वाली सरकार है. उनपर आरोप लगा तो वो क्यों नहीं इस्तीफा दे दिए. विपक्ष के नेता हैं और सरकार की सुविधा लेते हैं. जांच करना पुलिस का काम है. आरोप लगने से आरोप सिद्ध नहीं हो जाता है.”


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार में जिन्ना पर ‘जंग’, HAM ने इशारों-इशारों में BJP को घेरा, पढ़ें दानिश रिजवान का यह बयान


तेजस्वी यादव ने क्या कहा?


तेजस्वी यादव ने कहा कि पूर्णिया में नवनिर्वाचित जिला पार्षद के पति रिंटू सिंह की नीतीश सरकार की मंत्री के भतीजे ने खुलेआम हत्या करवा दी. नीतीश कुमार हरकत में आने के बजाय कान में तेल डालकर दूसरी ओर देखने का ढोंग कर रहे हैं. विश्वजीत उर्फ रिंटू सिंह पुलिस को आवेदन दे चुके थे कि मंत्री लेसी सिंह और उसके भतीजे से उनकी जान को खतरा है. इसके बाद भी नीतीश कुमार की पुलिस ना तो एफआईआर दर्ज की और ना ही उन्हें सुरक्षा प्रदान किया.


तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही कहा कि जब मुख्यमंत्री का अपने खूनी विधायकों और मंत्रियों पर नियंत्रण नहीं है तो अपराधियों, आपराधिक प्रवृत्ति वाली बिहार पुलिस और शराब माफिया पर कहां से नियंत्रण होगा? जिस 'गड़बड़ लोग' की नीतीश कुमार बात करते रहते हैं वो सब के सब तो उनकी पार्टी, सरकार, गठबंधन और प्रशासन में ही बैठे हैं. जिस 'गड़बड़ चीज' की नीतीश कुमार बात करते हैं उसको बढ़ावा देनेवाली, उससे कमानेवाली तो उन्हीं के नीचे काम करनेवाली बिहार पुलिस, उनकी सरकार में बैठे लोग, उनके पार्टी और गठबंधन के नेता हैं.



यह भी पढ़ें- Gaya News: गया में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या, 2 घरों को डायनामाइट से उड़ाया, नक्सलियों ने बताया क्यों दी यह सजा