Bihar News: समस्तीपुर में उचक्कों ने जनसाधारण एक्सप्रेस में की मनमानी, चलती ट्रेन से ANM की छात्रा को नीचे फेंका
समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरबद्धा रेलवे फाटक के पास उचक्कों ने ये काम किया है. छेड़खानी की भी बात कही जा रही है लेकिन इस पर किसी का बयान नहीं है.
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में ट्रेन में उचक्कों की मनमानी करने का मामला सामने आया है. उचक्कों ने ना सिर्फ मनमानी की बल्कि मंगलवार को एएनएम की छात्रा को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया. छात्रा की पहचान बेगूसराय जिले के बरौनी थाना क्षेत्र की रहने वाली है. वह मुजफ्फरपुर एएनएम कॉलेज की छात्रा है. जब वह मंगलवार को घर लौट रही थी तो मनचलों ने उसके साथ ऐसी हरकत की. छेड़खानी की भी बात कही जा रही है लेकिन इस पर किसी का बयान नहीं है.
लड़की से पूछताछ और मामला दर्ज होने के बाद इस बारे में स्पष्ट होगा. छात्रा कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन से अपने घर बरौनी जा रही थी. समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरबद्धा रेलवे फाटक संख्या 50 सी के ओएचई पोल संख्या 31/12 के निकट उचक्कों ने चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया.
यह भी पढ़ें- Bihar News: सोनू ने कहा- सर! IAS बनना है, तेज प्रताप बोले- मेरे अंडर काम करना, बच्चे का जवाब सुनकर काटना पड़ा फोन
पुलिस ने शुरू की जांच
ट्रेन से नीचे गिरने के बाद वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई. घटना के बाद जुटे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए रेलवे अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के पुलिस निरीक्षक एन के सिन्हा रेलवे अस्पताल पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए. उन्होंने छात्रा का इलाज शुरू करवाते हुए उसके परिजन को घटना की सूचना दी.
रेलवे अस्पताल में छात्रा का इलाज जारी है. इलाज में जुटे चिकित्सक ने फिलहाल उसे खतरे से बाहर बताया है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद छात्रा के परिजन रेलवे अस्पताल पहुंच गए. छात्रा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया रेल पुलिस द्वारा की जा रही थी.
यह भी पढ़ें- सोनू से मिलने उसके घर पहुंचे राज्यसभा सांसद सुशील मोदी, दिया हर संभव मदद का भरोसा, 10वीं तक शिक्षा की ली जिम्मेदारी