औरंगाबादः जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की 20 वर्षीय युवती के साथ हुए गैंग रेप के मामले में दस दिनों के अंदर पीड़िता को न्याय मिलेगा. इस मामले में कार्रवाई को लेकर औरंगाबाद की पुलिस लगी हुई है. बीते सोमवार को इस संबंध में आरंगाबाद के एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने जानकारी दी. एसपी ने बताया कि पीड़िता के साथ हुए गैंग रेप की जांच के लिए एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है. इस टीम में हेडक्वाटर डीएसपी, टाउन इंस्पेक्टर और महिला थानाध्यक्ष शामिल हैं.


एसपी कांतेश कुमार ने बताया कि जांच टीम को दस दिनों के अंदर चार्जशीट करने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में डिस्ट्रिक्ट जज से भी बात हुई है ताकि शीघ्र ही स्पीडी ट्रायल चलाकर पीड़िता को न्याय दिलाया जाए. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव से भी बात हुई है जिसके तहत पीड़िता को न्यायालय द्वारा निर्धारित मुआवजा भी दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. पीड़िता द्वारा नामजद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.


लगातार हो रही थी कार्रवाई की मांग


बता दें कि घटना के बाद सामाजिक संगठनों और राजनेताओं द्वारा इस मामले में लगातार कार्रवाई की मांग की जा रही थी. लोग पीड़िता से मिलकर उसे और उसके परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं. पीड़िता को न्याय दिलाने को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग एक्टिव हैं. इधर छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक प्रतिनिधि मंडल सिन्हा कॉलेज छात्र संघ की अध्यक्ष सह प्रदेश कार्य समिति सदस्य आशिका सिंह के नेतृत्व में सोमवार को एसपी से मिलकर एसपीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की.



यह भी पढ़ें- 


Bihar Panchayat Election: वोटर कार्ड नहीं है तो घबराएं नहीं, कई और दस्तावेज से भी कर सकते हैं मतदान


बिहार में कांग्रेस और RJD में तनातनी जारी, मनोज झा ने कहा- भक्त चरण दास समझ बढ़ाएं, हमारी कुर्बानी भूलें नहीं