Bihar News: नेपाल की दो बहनों के साथ बेतिया में हुआ 'कांड', एक को बचाने के लिए पहुंची थी दूसरी, वह भी फंस गई
Crime News Bihar: नरकटियागंज एसडीपीओ ने घटना को लेकर अलग-अलग केस साठी और महिला थाना में दर्ज करने का आदेश दिया. दोनों बहनें पुलिस की निगरानी में हैं.
![Bihar News: नेपाल की दो बहनों के साथ बेतिया में हुआ 'कांड', एक को बचाने के लिए पहुंची थी दूसरी, वह भी फंस गई Bihar News: Misdeed with two sisters of Nepal in Bettiah Bihar Love Affairs Case ann Bihar News: नेपाल की दो बहनों के साथ बेतिया में हुआ 'कांड', एक को बचाने के लिए पहुंची थी दूसरी, वह भी फंस गई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/cb4b4065a75084629d53e1b5e6d5770b1662794574576169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बेतिया: नेपाल की रहने वाली दो सगी बहनों के साथ बेतिया में हैवानियत हुई है. एक बहन को बचाने के लिए दूसरी बहन पहुंची लेकिन उसे क्या पता था कि वह भी फंस जाएगी. पूरा मामला साठी थाना क्षेत्र का है. बीते शुक्रवार को जब बहनें थाना पहुंचीं तब जाकर ये मामला सामने आया. पहली बहन के साथ साठी थाना क्षेत्र के एक युवक ने शादी का झांसा देकर एक साल तक यौन शोषण किया तो अपनी बहन को इंसाफ दिलाने के लिए दूसरी बहन पहुंची थी. इस दौरान गांव में मुखिया पति समेत तीन लोगों ने उसके साथ ना सिर्फ छेड़खानी की बल्कि दुष्कर्म का भी प्रयास किया गया.
इस घटना के बाद लड़की साठी थाने पहुंची. उसने नरकटियागंज एसडीपीओ से न्याय की गुहार लगाई. मामला सुनकर नरकटियागंज एसडीपीओ मुकुल कुमार ने दोनों बहनों के साथ हुई घटना को लेकर अलग-अलग केस साठी और महिला थाना में दर्ज करने का आदेश दिया. फिलहाल दोनों बहनें पुलिस की निगरानी में हैं. पुलिस इस मामले में जांच भी कर रही है.
यह भी पढ़ें- Exclusive: सुशील मोदी का बड़ा बयान, सरकार बनने से RJD नेताओं का मन बढ़ा, नीतीश कुमार में हिम्मत नहीं
प्रेम प्रसंग से शुरू हुआ मामला
नेपाल के काठमांडू की रहने वाली एक लड़की एक साल पहले अगस्त में बेतिया घूमने आई थी. यहां उसकी मुलाकात साठी के सोनू आलम से हुई. मुलाकात प्यार में बदल गया. सोनू शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा. वहीं जब लड़की गर्भवती हो गई तो सोनू ने लड़की के साथ मारपीट की और नवंबर 2021 में युवती को नेपाल में छोड़कर दुबई भाग गया.
एक सप्ताह पहले लड़की ने बच्ची को जन्म दिया. किसी तरह सोनू का पता लगाकर वह अपनी बहन के साथ साठी पहुंची. यहां सोनू के परिजनों ने लड़की को अपनाने से इनकार कर दिया. जब दोनों बहनें स्थानीय मुखिया के पास गईं तो मामले को सुलझा देने के नाम पर मुखिया पति के साथ-साथ दो अन्य लोग उन्हें बेतिया लेकर आए. यहां दूसरी वाली बहन के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म का प्रयास किया गया जिसके बाद लड़की थाने पहुंची.
यह भी पढ़ें- Samastipur News: समस्तीपुर में ED की दूसरी कार्रवाई, 3 करोड़ 44 लाख की अवैध संपत्ति पर किया कब्जा, लगाया बोर्ड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)