Bihar News: शहाबुद्दीन के निधन के महीनों बाद सामने आईं हिना शहाब, 'साहब' को याद कर हुईं भावुक, पढ़ें क्या कुछ कहा
हिना शहाब ने कहा, " साहब के नाम पर टूर्नामेंट हो रहा है. बहुत खुशी की बात है. लेकिन ये बहुत तकलीफ की बात है कि मैं आज पहली बार उनके बिना किसी कार्यक्रम में मौजूद हूं."
![Bihar News: शहाबुद्दीन के निधन के महीनों बाद सामने आईं हिना शहाब, 'साहब' को याद कर हुईं भावुक, पढ़ें क्या कुछ कहा Bihar News: Months after Shahabuddin's death, Hina Shahab came to the fore, got emotional remembering him ann Bihar News: शहाबुद्दीन के निधन के महीनों बाद सामने आईं हिना शहाब, 'साहब' को याद कर हुईं भावुक, पढ़ें क्या कुछ कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/25/d448cfb3ddd7954b355d3ae8b5d4a2b7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सीवान: पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की याद में सीवान के राजेंद्र स्टेडियम में मोहम्मद शहाबुद्दीन मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जिला क्रिकेट संघ द्वारा किया गया है. टूर्नामेंट का उद्घाटन शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने किया. वहीं, शनिवार को उन्होंने पति के निधन के बाद पहली बार मीडिया से बातचीत की. इस दौरान वो उन्हें याद कर भावुक हो गईं और कहा, " पहली बार हैं जब साहब के बिना यहां आई हूं."
बात करते-करते भर आईं आंखें
उन्होंने कहा, " साहब के नाम पर टूर्नामेंट हो रहा है. बहुत खुशी की बात है. लेकिन ये बहुत तकलीफ की बात है कि मैं आज पहली बार उनके बिना किसी कार्यक्रम में मौजूद हूं. मैं चाहती हूं कि बच्चे खेलें और आगे बढ़ें. जो हमारी गेस्ट टीम आई है, उनको मैं तहे दिल से धन्यवाद देती हूं. साथ ही शुभकामनाएं भी कि वे बहुत अच्छा खेलें. जिन लोगों ने यह शुरुआत की है, उन लोगों को भी मैं बधाई देती हूं. साहब के नाम से कार्यक्रम हो रहा है. साहब का सपना था कि हमारे जिला का नाम रौशन हो. यहां के लोग नेशनल और इंटरनेशनल रैंक पर जाएं. मेरा भी यही ख्वाब है. मैं उन लोगों के साथ हूं और कदम से कदम मिलाकर चलना चाहती हूं. आगे मौका मिलेगा तो मैं जरूर इस ओर काम करुंगी."
वहीं, शहाबुद्दीन के साथी रहे सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी ने कहा, " साहब के नाम से राजेन्द्र स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ है. मैं दुखी मन से शहाबुद्दीन को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं. उनका नहीं रहना बहुत ही दुखद है. हिना शहाब भी हैं, प्रयास हो रहा है कि उनकी खेल के प्रति जो श्रद्धा थी, उसको हम लोग पूरा करने का काम करें."
राष्ट्रगान के साथ शुरू हुआ मैच
बता दें कि जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार को उद्घाटन मैच था, जो मुजफ्फरपुर और गोपालगंज के बीच खेला गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने पिंजड़े में बंद चिड़िया को उड़ा कर किया. फिर गुब्बारों को आसमान में उड़ाया. इसके बाद सीवान सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी, रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव, राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)