हाजीपुर: बिहार के वैशाली जिले में रविवार को जहरीला प्रसाद खाने से 150 से अधिक लोग बीमार हो गए. बीमार लोगों में ज्‍यादातर बच्‍चे शामिल हैं. इनमें से कुछ को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है तो कुछ का घर पर ही इलाज चल रहा है. डाक्‍टरों के अनुसार सभी फूड प्‍वाइजनिंग (Food Poisoning) के शिकार हुए हैं.


मामला वैशाली जिला के पातेपुर प्रखंड के विशुनपुर गोविंद गांव का है. यहां एक शादी समारोह के मौके पर पूजा कराई गई थी. पूजा समाप्‍त होने के बाद गांव के लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. प्रसाद खाने के बाद से ही लोग एक-एक कर बीमार होने लगे. इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. लोगों को उल्टी, दस्त, माथे में दर्द के साथ चक्कर आने लगा.


ये भी पढ़ें- Indo-Nepal Border: SSB ने 2 संदिग्ध चीनी नागरिकों को पकड़ा, बिना वीजा के ही किराए की कार लेकर पहुंच गए थे नोएडा


घटना की सूचना म‍िलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची. कैंप लगाकर फूड प्वाइजन के शिकार हुए लोगों का इलाज क‍िया जा रहा है. वहीं, गंभीर रूप से बीमार लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए ले भेजा जा रहा है. फिलहाल लोगों का हालात स्‍थ‍िर बनी हुई है. स्वास्थ्य कर्मी गरीब नाथ ठाकुर ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग के कारण लोग बीमार पडे हैं. सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं, 90 फीसद लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. सुबह से ही लोगों का इलाज क‍िया जा रहा है.


गांव में दहशत का माहौल 


वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड के विशुनपुर गोविंद गांव में दहशत का माहौल है. डाक्‍टरों की टीम अभी भी गांव में कैंप कर रही है. ग्रामीणों ने बताया क‍ि प्रसाद खाने के पांच से छह घंटे के बाद ही लोगों की तबीयत खराब होने लगी थी. शुरू में तो किसी को कुछ पता नहीं चल रहा था, लेकिन जब एक-एक कर लोग बीमार होने लगे तो गांव में हड़कंप मच गया. इसके बाद स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम गांव पहुंची. 


ये भी पढ़ें- OMG! बिहार के नवादा में कोल्ड ड्रिंक समझकर बैटरी का पानी गटक गए 4 बच्चे, एक की मौत, एक का इलाज जारी