जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में एक मां ने अपने बेटे को जेल भिजवा दिया. कलेजे पर पत्थर रखकर पुलिस को फोन किया और कहा कि वो उनके बेटे को गिरफ्तार कर ले. यह मामला जहानाबाद के नगर थाना क्षेत्र के निजामुद्दीनपुरा मोहल्ले का है. इस पूरे मामले को जानकर आप भी इस मां की तारीफ ही करेंगे और कहेंगे कि सही ही किया. घटना के बाद इलाके में महिला के इस कदम की सराहना भी हो रही है. दरअसल महिला के बेटे को शराब की लत थी. बीते मंगलवार को भी वह शराब पीकर आया और अपनी मां से झगड़ने लगा. इसी पर मां ने बेटे को सबक सिखाने के लिए यह फैसला लिया. जांच में शराब की पुष्टि होने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.


मां से नशे में झगड़ा कर रहा था बेटा


बताया गया कि निजामुद्दीनपुरा मोहल्ले की निवासी कोसमी देवी का बेटा रंजय कुमार शराब पीकर अपने मां से झगड़ा कर रहा था. मां ने बेटे को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन शराब की बुरी लत के कारण व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया. नतीजतन कलेजे पर पत्थर रखकर मां ने पुलिस को खबर कर दी. इधर, सूचना पाकर मौके पर नगर थाना की पुलिस पहुंच गई और शराबी बेटे रंजय कुमार को हिरासत में ले लिया. घटना के बाद युवक को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहां आरोपी युवक के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया.


पुलिस ने मां के कदम की सराहना की


इधर, मां के शिकायत पर बेटे के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने महिला की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के साहसी कदम से निश्चित तौर पर समाज में सुखद संदेश जाएगा और शराबबंदी के मुहिम को नया आयाम मिलेगा.


ये खबर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी के लिए काफी पॉजिटिव है. उनको भी सुकून देने वाली है कि उनके बिहार में शराबबंदी का असर इस तरह से भी हो रहा है. समाज में शराब और शराबी से जब लोग काफी हद तक परेशान हो रहे तो वो अपने सगे संबंधी को भी जेल भेजने से नहीं कतरा रहे.


यह भी पढ़ें- Bihar Acid Attack: सुपौल में भूमि विवाद को लेकर युवक पर एसिड अटैक, पीठ का हिस्सा बुरी तरह झुलसा