Bihar News: पटना में तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में सास और गर्भवती बहू की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
घटना के संबंध में बिहटा थाना अध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि बिहटा रेलवे ओवरब्रिज पर अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार एक ही परिवार को चार लोगों को टक्कर मार दिया, जिसमें दो महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई.
पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा में रविवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां तेज रफ्तार ट्रक ने सास और गर्भवती बहू को कुचल दिया, जिससे दोनों की घटनास्थल पर हुई मौत. वहीं, बाइक सवार युवक और बच्चा बुरी तरह से जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना बिहटा-औरंगाबाद एसएच-02 स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास की है, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया.
एक ही परिवार के हैं सभी
मृतक महिलाओं की पहचान नौबतपुर थाना क्षेत्र के दानागंज गांव निवासी राजपाल रजक की 45 वर्षीय पत्नी धर्मशिला देवी और बादल कुमार की 22 वर्षीय पत्नी काली कुमारी के रूप में हुई है. जबकि घायल युवक की पहचान बादल कुमार और पुत्र की पहचान शिवम कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद बिहटा थाना अध्यक्ष ऋतुराज सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में लेकर थाने आए.
मृतका के पति राजपाल रजक ने बताया कि हादसे का शिकार हुए सभी बिहटा में डॉक्टर से दिखा कर अपने घर लौट रहे थे. उनकी मानें तो बहू काली कुमारी दो महीने की गर्भवती थी. इस कारण उसका इलाज चल रहा था. इसी को लेकर रविवार की दोपहर वे डॉक्टर के पास गए थे.
घायलों का चल रहा इलाज
घटना के संबंध में बिहटा थाना अध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि बिहटा रेलवे ओवरब्रिज पर अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार एक ही परिवार को चार लोगों को टक्कर मार दिया, जिसमें दो महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर थाने आई. घायल युवक और बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें -