Bihar News: साहब! मैंने अपनी तीनों बेटियों को मार दिया, थाने पहुंची मां का कबूलनामा, चौंकाने वाली है वजह
Murder of Three Daughters in Buxar: घटना ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के बड़की गायघाट गांव की है.महिला ने बीते गुरुवार की रात को ही घटना को अंजाम दिया है. शुक्रवार को वो थाने पहुंची.
![Bihar News: साहब! मैंने अपनी तीनों बेटियों को मार दिया, थाने पहुंची मां का कबूलनामा, चौंकाने वाली है वजह Bihar News: Mother Killed her three daughters in Buxar reason is shocking behind Murder ann Bihar News: साहब! मैंने अपनी तीनों बेटियों को मार दिया, थाने पहुंची मां का कबूलनामा, चौंकाने वाली है वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/02/2418d3df82311b30dd7b01f35f0905c51662108005069169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बक्सर: बिहार के बक्सर में एक मां ने तीन बेटियों की हत्या कर दी. घटना ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के बड़की गायघाट गांव की है. तीन बेटियों को मारने के बाद वह खुद थाने पहुंच गई. उसने पुलिस को घटना के बारे में बताया. उसने कबूल किया कि कैसे उसने अपनी तीनों बेटियों को मारा है. महिला की बात सुनकर पुलिस गांव पहुंची और शव को बरामद किया. हत्यारन महिला पिंकी देवी को भी हिरासत में ले लिया. महिला ने बीते गुरुवार की रात को ही घटना को अंजाम दिया है. शुक्रवार को मामला सामने आने के बाद गांव में हड़कंप मच गया.
पूछताछ के दौरान सुनील यादव की पत्नी पिंकी देवी ने बताया कि उसने खुद गला दबाकर तीनों बेटियों की हत्या की है. एक की उम्र 11, दूसरी बच्ची की उम्र 8 और तीसरी बेटी की उम्र तीन साल है. महिला ने पुलिस को यह बताया कि उसकी तीन बेटियां हैं. वहीं उसकी गोतनी को तीन दिन पहले एक बेटा हुआ था. यह देख वह डिप्रेशन में थी. इसी के कारण उसने तीनों बेटियों को तकिए से दबाकर, गला दबाकर हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें- JDU का बड़ा बयान, CM नीतीश कुमार नहीं हैं PM पद के उम्मीदवार, ललन सिंह ने कहा- सिर्फ विपक्ष को एकजुट कर रहे
'कल तक सब कुछ ठीक था'
इस मामले में पिंकी देवी की सास हीरामुनी देवी ने बताया कि आज शुक्रवार की सुबह जब उसने चाय बनाने के लिए पिंकी को बोलना चाहा तो देखा कि घर में वो नहीं है. तीनों बेटी मृत पड़ी थी. बाद में पता चला कि पिंकी थाने गई है. कल तक सब कुछ ठीक था. उसने कहा कि बेटा बाहर कमाता है जो अभी बाहर है.
घटना के संबंध में डुमरांव एएसपी राज ने फोन पर बताया कि महिला पिंकी देवी ने खुद स्वीकार किया है कि उसने अपनी तीन बच्चियों को मौत के घाट उतारा है. उसे हिरासत में ले लिया गया है. तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Prashant Kishor Statement: बिहार की राजनीति को लेकर PK का बड़ा बयान, अनुभव के आधार पर की भविष्यवाणी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)