Bihar News: प्रेमी के प्यार में 'पागल' थी 4 बच्चों की मां, करवा चौथ पर पति ने पूरी की 'इच्छा', आप भी कहेंगे ये तो गजब है
Karwa Chauth 2022 Gift: बिहार के भागलपुर के सुल्तानगंज क्षेत्र का मामला है. महिला की शादी 2012 में हुई थी. बाद में चार बच्चों के बाद किसी और से भी उसे प्यार हो गया.
भागलपुर: बिहार के भागलपुर में करवा चौथ (Karwa Chauth) पर ऐक ऐसी घटना हुई जिसे जानकर आप भी कहेंगे ये तो गजब है. गुरुवार को एक तरफ जहां करवा चौथ पर अपने पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं निर्जला व्रत कर चलनी की ओट से चांद का दर्शन कर आशीर्वाद ले रही थीं तो वहीं दूसरी ओर एक पति ग्राम कचहरी, समाज और ग्रामीणों के सामने अपनी पत्नी का उसके प्रेमी से शादी करवा रहा था. यह पूरा मामला भागलपुर के सुल्तानगंज क्षेत्र का है जिसकी खूब चर्चा हो रही है.
ग्राम कचहरी में हुए इस एतिहासिक फैसले में सरपंच और मुखिय के अलावा दर्जनों ग्रामीण पंचों की उपस्थिति थी. इस दौरान न्यायिक प्रक्रिया के बाद महिला की शादी उसके प्रेमी के साथ करवाई गई. बांका की रहने वाली महिला की 2012 में शादी हुई थी. शादी के बाद उसके चार बच्चे भी हो गए. इसके बाद उसकी मुलाकात एक शख्स से हो गई. काफी दिनों तक दोनों में बातचीत होती रही. गुरुवार की शाम करवा चौथ पर ग्राम कचहरी में कागजी प्रक्रिया के बाद उसके पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ विदा कर दिया.
कैसे हुआ 4 बच्चे की मां को युवक से प्रेम?
जिस गांव की महिला थी वहां उसके प्रेमी का ननिहाल है. युवक अक्सर अपने ननिहाल आया जाया करता था. इसी बीच दोनों की नजरें एक-दूसरे से मिलीं और धीरे-धीरे प्यार हो गया. इसके बारे में महिला के पति को भी पता चल गया. ऐसे में पति ने कहा कि उसकी पत्नी जहां खुश रहेगी उसी में उसकी भी खुशी है. वह बच्चों को खुद पाल लेगा. चारों बच्चों की उम्र दो से आठ साल के बीच है.
पत्नी ने कहा- प्रेमी से करती हूं प्यार
इधर शख्स की पत्नी ने कहा कि वह अपने प्रेमी से प्यार करती है. साथ ही महिला ने यह पंच के सामने यह भी कहा कि उसे पहले पति से ना तो कोई जायदाद चाहिए ना ही बच्चों के लिए कभी वो परेशान करेगी. ग्राम कचहरी में कागजी प्रक्रिया भी कराई गई. पति ने करवा चौथ के दिन ही अपनी पत्नी की इच्छा पूरी की इसको लेकर भी कई तरह की चर्चा हो रही है.
यह भी पढ़ें- Gabbu Singh Income Tax Raid: बिहार के चर्चित बिल्डर गब्बू सिंह के कई ठिकानों पर रेड, ललन सिंह के हैं करीबी