Bihar News: 'पुलिस से की शिकायत तो बुरा होगा अंजाम', बांका में तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, पति को मिली धमकी
Love Affair: पीड़ित पति ने थाने में आवेदन देक मामले की शिकायत की है. पति ने बताया है कि वह अहमदाबाद में रहकर मजदूरी करता था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बांका: शादी के मंडप में सात फेरे लेकर, सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमों वादों के बाद एक महिला ने प्रेम प्रसंग में अपने पति को ही धोखा दे दिया. मामला बिहार के बांका जिले का है. गुरुवार (13 अप्रैल) को इस मामले में पति शिकायत लेकर थाने पहुंचा. यह भी बताया कि उसे पुलिस से शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई है.
पति ने कहा कि वह अहमदाबाद में रहकर मजदूरी करता है. उसकी पत्नी अमरपुर में मां के साथ रहती थी. चार दिन पहले परिजनों से पत्नी के लापता होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही वह अहमदाबाद से अमरपुर अपने घर आ गया. उसने अपनी पत्नी की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया. उसके तीन बच्चे हैं. इसी बीच ग्रामीणों से सूचना मिली कि उसकी पत्नी अपने आठ साल के बेटे को लेकर प्रेमी राजकुमार उर्फ मुन्ना मोदी के साथ भाग गई है.
प्रेमी के घर वालों ने दी धमकी
पीड़ित पति ने पुलिस को दिए आवेदन में यह भी बताया है कि सूचना मिलने पर जब वह प्रेमी राजकुमार उर्फ मुन्ना मोदी के घर पूछताछ करने गया तो राजकुमार मोदी के पिता धनंजय मोदी, उसका भाई रूपेश उर्फ पिंटू मोदी ने अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए भगा दिया. धमकी देते हुए कहा कि इस मामले की शिकायत पुलिस से की तो अंजाम बुरा होगा.
थक हारकर गुरुवार को उसने अमरपुर थाने में पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित पति ने थाने में दिए गए आवेदन में बताया है कि उसकी पत्नी घर से 50 हजार नकद, बैंक पासबुक और कीमती गहने अपने साथ लेकर चली गई है.
इस संबंध में अमरपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए कथित प्रेमी के परिजनों को थाने बुलाया गया है.
यह भी पढ़ें- Supaul Crime News: खुलासा! न नौकरी मिली न रुपये लौटाए, तंग आकर पीड़ितों ने गोली मारकर कर दी थी अधेड़ की हत्या