पटनाः बिहार में बहुत जल्द मोतिहारी और मुंगेर में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है. यहां एमबीबीएस की 150-150 सीटें होंगी. गुरुवार को विधानसभा में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने इसकी घोषणा की है. मंगल पांडेय ने कहा कि 2022-2023 में दोनों नए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोले जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में और भी तमाम सुविधाओं के बारे में बताया. कहा कि राज्य में मेडिकल कॉलेजों की संख्या आठ से बढ़कर 20 पर पहुंच गई है.
मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार सरकार (Bihar Government) बीपीएल राशन कार्डधारी को भी पांच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुविधा देने जा रही है. यह आयुष्मान भारत योजना के दायरे से बाहर है. नए लाभान्वित होने वाले परिवारों की संख्या 89 लाख है. इतने परिवारों के इलाज के लिए राज्य सरकार 125 करोड़ रुपये खर्च का वहन करेगी. सदन ने गुरुवार को ध्वनिमत से स्वास्थ्य विभाग की अनुदान मांग को पारित कर दिया जो कि 16,131 करोड़ रुपये का है.
यह भी पढ़ें- टेस्ट ट्यूब बेबी से बच्चे को जन्म देने बिहार का पहला सरकारी अस्पताल बना IGIMS, दंपति को 14 साल बाद मिला संतान का सुख
डाक से भेजी जाएंगी दवाएं, खुलेंगे पैथोलॉजी लैब
गांवों में स्वास्थ्य सुविधा और बेहतर हो सके सरकार इसपर भी ध्यान दे रही है. राज्य सरकार पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस खरीद रही है. मंगल पांडेय ने इसके बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि योजना यह है कि जरूरत पड़ने पर ग्रामीण क्षेत्रों में 20 मिनट और शहरी क्षेत्रों में 15 मिनट के अंदर एंबुलेंस पहुंच जाए. सरकार सभी अस्पतालों में इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रिकॉर्ड रूम बनाने जा रही है. दवा आपूर्ति प्रबंधन में नया प्रयोग किया जा रहा है. डाक विभाग से भी अब दवा भेजने के लिए उसकी मदद ली जा रही है. यह मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना पार्ट 2 का हिस्सा है.
3270 आयुष डॉक्टरों की होगी नियुक्ति
मंगल पांडेय ने कहा कि एनएच पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मदद की जा सके इसके लिए भी तैयारी की जा रही है. तुरंत मदद के लिए पहले चरण में दस ट्रामा सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं. कहा कि पिछले तीन वर्षों में 17 हजार नर्सों की नियुक्ति हो चुकी है. एक महीने में नौ हजार एएनएम व जीएनएम नर्सों की की जाएगी. इसके अलावा 3270 डॉक्टर नियुक्त होंगे.
यह भी पढ़ें- बिहार: शिक्षक और छात्रा को हुआ एक-दूसरे से प्यार तो तोड़े सारे बंधन, दोनों ने उठाया ऐसा कदम कि परिजनों ने भी दिया साथ