Bihar News: बिहार के मोतिहारी से एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको हैरान कर देगा. एक मां ने अपनी एक महीने की बच्ची को बीते रविवार (02 फरवरी) की रात तालाब में फेंक कर मार डाला. घटना मोतिहारी के हरपुर थाना क्षेत्र के बेलवा गांव की है. तालाब में फेंकने के बाद महिला ने डायल-112 को फोन कर शिकायत करते हुआ कहा कि उसकी एक माह की बच्ची का किसी ने अपहरण कर लिया है. फिर बीते सोमवार (03 फरवरी) को उसने हरपुर थाना पहुंचकर अपहरण के संबंध में आवेदन भी दिया.
पूछताछ में खुल गया राज
घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने महिला (बच्ची की मां) से ही पूछताछ की जिसके बाद राज खुल गया. जो खुलासा हुआ उसे जानकर पुलिस भी हैरान रह गई. बच्ची की मां ने बताया कि उसने खुद ही तालाब में बेटी को फेंका है. इसके बाद पुलिस महिला को साथ ले गई और बेलवा गांव के तालाब से शव निकाला गया.
क्या है बच्ची को तालाब में फेंकने का कारण?
दरअसल महिला ने बताया कि उसकी बच्ची की तबीयत हमेशा खराब रहती थी. इससे तंग आकर उसने अपनी एक माह की बेटी को जिंदा तालाब में फेंक दिया. वह खुद न फंसे इसलिए अपने बचाव में उसने डायल-112 को फोन कर अपहरण की सूचना दी. साथ ही थाने पहुंचकर आवेदन भी दिया.
महिला को हिरासत में लिया गया
इस मामले में हरपुर थानाध्यक्ष किशन कुमार ने बताया कि महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उससे पूछताछ शुरू की गई. महिला ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि बच्ची की तबीयत हमेशा बिगड़ रही थी. इसके चलते तालाब में उसने फेंक दिया. खुद के बचाव के लिए पुलिस को उसने सूचना भी दी. महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है. बच्ची के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया है.
यह भी पढ़ें- 70th BPSC Hearing: पटना हाईकोर्ट में 70वीं बीपीएससी के मसले पर आज सुनवाई, पढ़ें अब तक के अपडेट्स