मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के छतौनी से सोमवार (29 मई) को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया. पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया जो कभी नाम बदलकर 'निशांत राज' बन जाता था तो कभी 'निशांत रेज़ा'. खुद को वह संपादक बताता था. आरोप है कि नौकरी के नाम पर महिलाओं से वह अवैध संबंध बनाता था और उसका वीडियो बनाने के बाद वायरल करने तक की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था. उसके पास से कई फर्जी दस्तावेज मिले हैं जिसे देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए.


बताया जाता है कि युवक का नाम निशांत रेज़ा है. उसने हेरफेर करने के लिए दूसरे नाम से भी दस्तावेज बनवा लिए थे कि किसी तरह हेरफेर कर जरूरत पड़ने पर बचा जा सके. एक आधार कार्ड में इसके पिता का नाम मोतिउर रहमान लिखा है जबकि दूसरे में पिता का नाम राजबाबू है. दोनों फर्जी आधार कार्ड है.


अब जानिए पूरा मामला


बताया जाता है कि निशांत रेज़ा ने खुद को हिंदू बताकर एक घर में एंट्री ले ली जहां दो महिलाएं (सास और बहू) रहती थीं. दोनों विधवा थीं. निशांत रेज़ा ने दोनों महिलाओं से नौकरी के नाम पर और जमीन विवाद सुलझाने के नाम पर कई महीनों से संबंध बनाता रहा. इस बीच उसने अश्लील वीडियो बनाया और दोनों को ब्लैकमेल करने लगा. इस बात की जानकारी महिला के छोटे बेटे को हुई तो मामला थाने पहुंची. इसके बाद अब आरोपी की गिरफ्तारी हुई जिसके बाद मामला सामने आया है. छतौनी थाने में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी.


मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने फर्जी पत्रकार निशांत रेज़ा को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से जो मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है उसमें अश्लील वीडियो मौजद है. साथ ही पुलिस को सभी फर्जी कागजात भी मिले हैं. 


न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी


इस मामले में मोतिहारी के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि युवक से पूछताछ की गई है. इसके ऊपर अवैध संबंध का भी आरोप लगा है. साथ-साथ फर्जी कागजात की भी बात सामने आई है जिसकी जांच की जाएगी. उसे न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है.


यह भी पढ़ें- Sengol Controversy: अमरीश पुरी की तस्वीर पोस्ट कर RJD ने इशारों में उठाए सवाल, BJP बोली- 'हनुमानजी की गदा ही...'