मोतिहारीः जिले के तुरकौलिया प्रखंड क्षेत्र के नरिअरवा गांव की रहने वाली दो बच्चियों की पानी में डूबने से बुधवार को मौत हो गई. दोनों के पिता दूसरे राज्यों में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. ये दोनों बकरी चराने के लिए घर से निकली थीं. घोंघा चुनने के दौरान गहरे पानी में डूब गईं. एक-दूसरे को बचाने में दोनों बच्चियों की डूबने से मौत हो गई.  


घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है. एक बच्ची सुनील पासवान की 9 वर्षीय पुत्री अंचला कुमारी है. वहीं दूसरी बच्ची भुट्टा पासवान की 10 वर्षीय पुत्री रूपमाला कुमारी है. स्थानीय मुखिया कन्हैया ठाकुर ने बताया कि घोंघा बिनने के क्रम में पैर फिसलने से यह हादसा हुआ है. गहरे पानी में डूबने पर एक-दूसरे को बचाने में दोनों की मौत हो गई है. घटना बुधवार शाम की है.


एक दिन पहले भी एक साथ पांच बच्चियों की हुई थी मौत


वहीं, सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे दारोगा बिंदेश्वरी प्रसाद दुबे व उमेश गुप्ता ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. बता दें कि पूर्वी चंपारण में बाढ़ के पानी में डूबने से मौत की सिलसिला जारी है. एक दिन पहले ही मंगलवार को रामगढ़वा में पांच बच्चियों  और पकड़ीदयाल में एक बच्ची की पानी में डूबने से मौत हुई थी. बुधवार को तुरकौलिया थाना क्षेत्र के नरिअरवा गांव की दो बच्चियों की मौत से परिवार सदमे में है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Crime: गोपालगंज में शिक्षक की पत्नी की गला रेतकर हत्या, दम तोड़ने से पहले बताया अपराधी का नाम


Bihar Crime: कैमूर में 3 लोगों की हत्या, सनकी पति ने पत्नी को कुदाल से काटा, 2 बच्चों को भी नहीं छोड़ा