Chirag Paswan: चिराग पासवान ने पटना में की पार्टी की बड़ी बैठक, सेट किया 'मिशन 2025' का टारगेट!
Bihar Politics: 2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव होना है और चिराग पासवान की पार्टी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. पढ़िए केंद्रीय मंत्री ने बैठक के बाद क्या कुछ कहा है.
Chirag Paswan Party Meeting: केंद्रीय मंत्री और सांसद चिराग पासवान की अध्यक्षता में मंगलवार (22 अक्टूबर) को एलजेपी रामविलास की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई. चुनावी माहौल के बीच इस बैठक में 2025 के मिशन का टारगेट सेट किया गया. 2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव होना है और चिराग पासवान की पार्टी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. इसी को लेकर पटना में यह बड़ी बैठक की गई है.
28 नवंबर को गांधी मैदान में होगी बड़ी रैली
एलजेपी रामविलास की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद चिराग पासवान ने कहा कि संगठन की मजबूती को लेकर बैठक थी. 28 नवंबर को पार्टी के स्थापना दिवस के दिन गांधी मैदान में बड़ी रैली है. अगले साल बिहार विधानसभा का चुनाव है. रैली से चुनावी शंखनाद करेंगे. तैयारियों की समीक्षा की है. चुनाव के लिए क्या रणनीति क्या रहेगी इस पर मंथन हुआ है. उन्होंने कहा कि रैली के बाद से सीटों और प्रत्याशियों के चयन के काम में हम लोग जुट जाएंगे. इन तमाम मसलों पर आज बातचीत हुई है.
'झारखंड में एक सीट मिलने से मैं नाराज नहीं'
दूसरी ओर झारखंड विधानसभा चुनाव में एनडीए में चिराग पासवान को एक सीट मिली है. इस पर चिराग ने कहा कि मुझे एक सीट मिली है इससे मैं नाराज नहीं हूं. चतरा मेरी पसंद की सीट है. 2014 में जो सीट मिली थी झारखंड में शिकारीपाड़ा उससे हम खुश नहीं थे. सभी सीटों पर झारखंड में एनडीए को मदद करेंगे. इस बार झारखंड में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. झारखंड में इंडिया गठबंधन बंटा है. सीटों के लिए आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. हेमंत सोरेन भ्रष्टाचार के केस में जेल गए थे. सरकार को लेकर जनता में भारी नाराजगी है.
चिराग ने आगे कहा, "मुझे मेरे प्रधानमंत्री से कोई दूर नहीं कर सकता. कुछ लोग इस कोशिश में लगे रहते हैं कि मेरे और पीएम के बीच दूरियां हो जाए लेकिन ऐसा कभी नहीं होगा. प्रधानमंत्री से अच्छा संबंध है. मजबूती से एनडीए में हूं. कहा जा रहा कि एक सीट झारखंड में हमको मिली इसलिए मैं नाराज हूं. कई मुद्दों पर केंद्र सरकार से मतभेद है, लेकिन जमीनी सच्चाई ऐसी नहीं है."
यह भी पढ़ें- Chirag Paswan: 'झारखंड में NDA की सरकार बनने जा रही', चिराग पासवान का बड़ा दावा, वजह भी बताई