आरा: शहर के रौजा मोहल्ले में बीते शुक्रवार को एक भतीजे ने अपने चाचा पर 15 से 20 बार चाकू से हमला किया था. अगले दिन सुबह शनिवार को उसकी मौत हो गई थी. अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीते रविवार को आरोपित भतीजे बॉबी देओल उर्फ रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार करने के बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ. पता चला कि हत्या के पीछे 140 रुपये का विवाद है. भोजपुर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी है.


बीते शुक्रवार की सुबह मृतक रमेश कुमार उर्फ मल्लू और उसके भतीजे बॉबी देओल में विवाद हुआ था. दोनों उस दिन एक साथ ही बैठे थे. चाचा के पॉकेट में 160 रुपये थे जिसमें से उसके भतीजे बॉबी देओल ने 140 निकाल लिए थे. दोनों के बीच तीखी नोकझोंक होने लगी और दोनों आपस में भिड़ गए. उसी दौरान भतीजे बॉबी देओल ने चाचा पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया. शनिवार की अल सुबह रमेश कुमार शौच करने बाथरूम में गया. वहां ब्लीडिंग शुरू हो गई और उसने दम तोड़ दिया. वो अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था. युवक की शादी दो साल पहले ही हुई थी.


हत्या के बाद विशेष टीम का किया गया गठन


इधर, घटना के बाद हत्याकांड में शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एसपी संजय कुमार सिंह के निर्देश पर सहायक पुलिस अधीक्षक हिमांशु के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रौजा मोहल्ले में अभियुक्त के घर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम ने कांड में संलिप्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.


गिरफ्तार आरोपित नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रौजा मोहल्ला निवासी संतोष प्रसाद का पुत्र बॉबी देओल उर्फ रवि कुमार है. पुलिस आपराधिक इतिहास पता लगाने में जुटी हुई. बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्त बॉबी देओल उर्फ रवि का भाई सनी देओल भी मर्डर केस में जेल में बंद है.


यह भी पढ़ें- Mokama Bypolls Result: जीत के बाद नीलम देवी का मुद्दा विकास, मंत्री बनने की इच्छा के सवाल पर मुस्कुराकर कही ये बात