बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय (Begusarai) में अपराधी बेखौफ हैं. अभी करीब 10 दिन पहले ही दो बाइक सवार युवकों ने 25 से 30 किलोमीटर तक फायरिंग कर दहशत फैलाई थी अब फिर एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मामला लाखो थाना क्षेत्र के लालू नगर का है. गुरुवार की रात 50 वर्षीय ललन महतो की बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. शख्स लोक गायिका शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) के घर गेट मैन का काम करता था. लॉकडाउन के बाद से वह गांव लौट आया था.


बताया जाता है कि ललन महतो गुरुवार की रात खाना खाकर अपने दरवाजे पर सोया हुआ था. इसी दौरान अज्ञात बदमाश आए और ललन महतो को दो गोली मार दी. गोली लगते ही ललन महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ग्रामीण सुनील कुमार ने बताया कि जब शुक्रवार की सुबह ललन महतो नहीं उठा तो लोग उसे उठाने के लिए गए. तब देखा कि चौकी के नीचे खून गिर रहा था. नजदीक जाने पर पता चला कि ललन महतो को एक गोली सिर में और एक गोली सीने में मारी गई है. इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई.


यह भी पढ़ें- Gopalganj News: गोपालगंज में पूर्व वार्ड सचिव की हत्या, मारकर धान के खेत में फेंका, भीड़ ने पुलिस पर किया हमला


परिवार का किसी से कोई विवाद नहीं


हत्या के बाद ललन महतो के परिवार में कोहराम मच गया. कहा जा रहा है कि ललन महतो शांत स्वभाव का था और किसी से कोई विवाद नहीं था. ग्रामीणों ने बताया कि ललन लॉकडाउन से पहले लोक गायिका शारदा सिन्हा के यहां रहकर अपना जीवन यापन करता था. इसके बाद वो घर आ गया जिसके बाद यहीं रहकर मजदूरी करता था.


मामले की जांच में जुटी पुलिस


घटना की सूचना मिलते ही लाखो थाना प्रभारी प्रमोद कुमार दल बल के साथ मौके पर लालू नगर पहुंचे. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि हत्या की सूचना मिलते ही वह पहुंचे. लोगों से पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. हत्या करने वालों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Bihar Double Murder: बिहार के सीतामढ़ी में बाप-बेटे की हत्या, चार लोगों ने घर में घुस कर दिया वारदात को अंजाम