Bihar News: महादेव के दर्शन के लिए जब युवक बन गया फर्जी IAS, बिहार से आया अजब-गजब मामला
Muzaffarpur Fake IAS Officer: युवक फर्जी आईएएस बनकर बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुंचा था. गलती पकड़े जाने के बाद युवक माफी मांगने लगा. पुलिस ने पीआर बॉन्ड पर उसे छोड़ दिया है.
Muzaffarpur Fake IAS Officer News: कुछ लोग सावन में लोग भोलेनाथ के ज्यादा दीवाने हो जाते हैं. शिव मंदिरों में सावन में भीड़ लगती है. ऐसे में दर्शन-पूजन में वक्त तो लगता है. इस बीच बिहार के मुजफ्फरपुर से एक फर्जी आईएएस को लेकर अजब-गजब मामला सामने आया है. एक युवक मुजफ्फरपुर में आईएएस का रौब दिखाने लगा. रौब जमाते हुए पूजा-पाठ और जल चढ़ाने के लिए मंदिर में घुसा और कहने लगा कि मैं आईएएस हूं. अंदर जाने दो. हड़कत को देख मंदिर के अंदर मौजूद पूजारी को संदेह हो गया और पोल खुल गई.
यह सब कुछ हुआ मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब नाथ मंदिर में जहां एक युवक वीआईपी तरीके से दर्शन करने के लिए यूपी से पहुंचा था. उसने खुद को आईएएस अधिकारी बताया लेकिन हाव-भाव से पकड़ा गया. दरअसल युवक बुधवार (07 अगस्त) की देर रात में पूजा करने के लिए गया था. इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पूछताछ के लिए युवक को थाने लाया गया. आखिरकार यहां उसका झूठ पकड़ा गया.
भीड़ के चलते दिमाग में आया आइडिया
गलती पकड़े जाने के बाद युवक माफी मांगने लगा. उसने पुलिस को बताया कि उसको लगा कि मंदिर में काफी भीड़ रही होगी. अब ऐसे में महादेव का दर्शन होना मुश्किल है, लेकिन तभी दिमाग में उसके यह आइडिया आया कि आसानी से दर्शन हो जाएगा. इसलिए उसने बताया कि वह आईएएस अधिकारी है.
पुलिस ने पीआर बॉन्ड पर युवक को छोड़ा
वहीं इस पूरे मामले पर टाउन एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि बाबा गरीब नाथ मंदिर से एक युवक को पकड़ा गया है. उससे पूछताछ की गई है और उसने बताया कि वीआईपी दर्शन करने के लिए खुद को आईएएस अधिकारी बताया था. इसके पास कोई फर्जी आईडी या डॉक्यूमेंट नहीं मिला है. इस पर कोई केस नहीं बनता है. इसने अपनी गलती मान ली है जिसके बाद पीआर बॉन्ड पर उसे छोड़ दिया गया है.
यह भी पढ़ें- OMG! बिहार में हथियार तस्कर के यहां रेड मारने पहुंची थी पुलिस, गोली-बंदूक संग पकड़ी गई उसकी पत्नी