Bihar News: रॉन्ग नंबर से नालंदा के लड़के को झारखंड की लड़की से प्यार, 2 महीने पहले शादी भी की, लेकिन...
Nalanda News: युवक नालंदा के सिलाव थाना अंतर्गत सिलाव का रहने वाला दीपक कुमार है. मई में दोनों ने शादी की थी. युवक नालंदा में एक किराए के मकान में लड़की को रखता था.
![Bihar News: रॉन्ग नंबर से नालंदा के लड़के को झारखंड की लड़की से प्यार, 2 महीने पहले शादी भी की, लेकिन... Bihar News: Nalanda Boy falls in love with Jharkhand girl by wrong number Case reached in Police Station after Love Marriage ann Bihar News: रॉन्ग नंबर से नालंदा के लड़के को झारखंड की लड़की से प्यार, 2 महीने पहले शादी भी की, लेकिन...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/16/a98c38f3e0e185716768533ac6cefbfa1657950414_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नालंदा: बिहार के नालंदा के रहने वाले एक लड़के को झारखंड के धनबाद की लड़की से प्यार हुआ. दोनों प्यार में इतने आगे बढ़ गए कि भागकर शादी भी कर ली. शादी के दो महीने बाद ही मामला थाने पहुंच गया और प्रेमिका ने अलग होने का फैसला कर लिया. शुक्रवार को जब लड़की थाने पहुंची और शिकायत की तब जाकर यह मामला सामने आया. पुलिस को दिए गए आवेदन में लड़की ने अपने पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं.
लड़की का कहना है कि शादी के बाद लड़का उसे घर ले जाने की जगह किराए पर कमरा लेकर रखता था. शादी के बाद से ही प्रताड़ित करता है. मारपीट के कारण वह परेशान हो गई है. यही कारण है कि उसने ऐसा फैसला किया है और न्याय के लिए वह थाने पहुंची है. इस मामले में पीड़िता काजल कुमारी ने पुलिस को बताया कि नालंदा के सिलाव थाना अंतर्गत सिलाव के रहने वाले दीपक कुमार से एक साल पहले रॉन्ग नंबर से बात हुई. बातचीत के बाद दोनों में प्यार हो गया था. इसके बाद इसी साल मई में वह घर से भाग गई और शादी कर ली.
मंदिर में की थी शादी, अब होना है अलग
काजल का कहना है कि वह अपने परिजन से छुपकर घर से भागी थी. दीपक से उसने मंदिर में जाकर शादी की. अचानक दीपक कुमार का दिमाग इस कदर घूम गया कि वह मारपीट और प्रताड़ित करने लगा. अब वह चाहती है कि दीपक से अलग हो जाए. दीपक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
इस मामले में सिलाव थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. काजल कुमारी का आरोप है कि दीपक मारपीट और प्रताड़ित करता है. दिए गए आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है. इसके बाद कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: समस्तीपुर में अपराधियों ने की शख्स की गोली मारकर हत्या, प्रेम-प्रसंग में दिया जा सकता है अंजाम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)